live
S M L

TOH को ज्यादा शो देने पर मनसे का फूटा गुस्सा, मल्टीप्लेक्स मालिकों को मिली आखरी वार्निंग

आपको बता दें, मनसे प्रमुख अमय खोपकर कई बार इसी तरह से कई मराठी फिल्मों के लिए आवाज उठाते रहते हैं. पिछली बार उन्होंने सलमान खान की 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है के खिलाफ भी आवाज उठाई थी

Updated On: Nov 10, 2018 07:00 PM IST

Ankur Tripathi

0
TOH को ज्यादा शो देने पर मनसे का फूटा गुस्सा, मल्टीप्लेक्स मालिकों को मिली आखरी वार्निंग

दिवाली के अवसर पर इस हफ्ते रिलीज हुई साल की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. जी हां राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की चित्रपट सेना के मनसे प्रमुख अमय खोपकर ने राज्य के मल्टीप्लेक्स पर आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को ज्यादा शोज दिए जाने का आरोप लगाया है

अमय ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए मराठी फिल्म डॉ. काशीनाथ घाणेकर को कम शोज देकर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को ज्यादा शोज देने की बात कही है. वहीं अमय ने मनसे स्टाइल में मल्टीप्लेक्स मालिकों को धमकी देते हुए लास्ट वार्निंग देने की बात कह दी है. अमय ने सारे मल्टीप्लेक्स मालिकों को 24 घंटे की मोहलत देते हुए मराठी फिल्म डॉ. काशीनाथ घाणेकर को बराबर की स्क्रीन देने की बात कही है. अगर ऐसा नही हुआ तो मनसे अपने स्टाइल में मल्टीप्लेक्स मालिकों को सबक सिखाएगी.

[ यह भी पढ़ें : Lovely Pictures : दीपिका के साथ शादी के लिए दूल्हे के लिबास में इटली रवाना हुए रणवीर, देखिए खास तस्वीरें ]

आपको बता दें, मनसे प्रमुख अमय खोपकर कई बार इसी तरह से कई मराठी फिल्मों के लिए आवाज उठाते रहते हैं. पिछली बार उन्होंने सलमान खान की 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है के खिलाफ भी आवाज उठाई थी. उस दौरान भी मराठी फिल्म देवा को कम स्क्रीन देने की बात सामने आई थी और टाइगर जिंदा है को बड़े पैमैने पर रिलीज किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi