बॉलीवुड से शुरू हुआ #MeToo अभियान इन दिनों राजनीति की दुनिया में भी तहलका मचा रहा है. जहां महिलाएं खुलकर कई राजनेताओं, पत्रकारों और बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. ऐसे में अब लोगों के चहेरों से नकाब हठते जा रहे हैं. हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने #MeToo अभियान पर कई तरह के सवाल खड़ें किए हैं. इस विषय में ठाकरे का कहना है कि इस #MeToo अभियान का मकसद गंभीर मुद्दों से हमारा ध्यान भटकाना है.
I know Nana Patekar; he is indecent. He does crazy things but I don't think he can do such thing. Court will look into it.What is media to do with it? #MeToo is serious matter,debate over it on Twitter isn't right: Raj Thackeray,Maharashtra Navnirman Sena(MNS),in Amravati.(17.10) pic.twitter.com/78raTmKG9N
— ANI (@ANI) October 17, 2018
बुधवार को राज ठाकरे ने कहा कि #MeToo अभियान सिर्फ इस वजह से चर्चा में है कि कई लोग आम जनता का ध्यान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और रुपये की गिरती कीमतों से हटाना चाहते हैं. राज ठाकरे ने महिलाओं के पक्ष में बात करते हुए कहा कि अगर किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह का यौन शोषण हुआ है तो वो मनसे के पास आ सकती है. हम उस आरोपी को सबक सिखाएंगे. महिलाओं को तुरंत आवाज उठानी चाहिए 10 साल बाद नहीं.'' बीते रोज राज ठाकरे अमरावती में बोल रहे थे. जहां उन्होंने ये सारी बातें अपने भाषण में कहीं.
नाना पर बोले राज ठाकरे
तनुश्री- नाना विवाद में बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा '' मैं नाना को जनता हूं वो बहुत अभद्र आदमी हैं, वो कई बार कई बेकार हरकतें करते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो इस तरह की कोई भी हरकत को अंजाम दे सकतें हैं. इस मामले को अब कोर्ट अपने तरह से देखेगी. इसमें अब मीडिया को कोई लेना देना बचा नहीं है. इस बारे में बहस करने से कोई फायदा नहीं है. ''
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.