live
S M L

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मिथुन के साथ उनके बेटे और बहू अस्पताल में ही मौजूद हैं और उनका ध्यान रख रहे हैं

Updated On: Dec 29, 2018 12:12 PM IST

Arbind Verma

0
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मिथुन को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती को पीठ से जुड़ी समस्या की वजह से उन्हें लॉस एंजेलिस ले जाया गया था. इस वक्त उनका इलाज किया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन चक्रवर्ती

बीते दिन ही ये खबर सामने आई कि अभिनेता कादर खान की तबीयत बेहद खराब है और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और अब मिथुन चक्रवर्ती को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, मिथुन कई दिनों से पीठ दर्द और अन्य समस्याओं से जूझ रहे थे. समस्या बढ़ने पर परिवार ने उन्हें लॉस एंजेलिस ले जाने का फैसला किया. कुछ टेस्ट होने के बाद मिथुन को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. मिथुन के साथ उनके बेटे और बहू अस्पताल में ही मौजूद हैं और उनका ध्यान रख रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अब उनकी पीठ दर्द में काफी राहत है.

साल 2009 में लगी थी चोट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2009 में आई फिल्म ‘लकी’ में मिथुन को एक एक्शन सीन करना था और इसी दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी. इसी के बाद से उन्हें अक्सर पीठ दर्द की समस्या होती रहती है. साल 2016 में उन्होंने इस परेशानी के चलते इलाज भी करवाया था लेकिन वही समस्या फिर से आ गई. इसी वजह से वो इन दिनों लॉस एंजेलिस में अपना इलाज करवा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi