live
S M L

Video: मिस्टर जोकर ने अपने नए सॉन्ग 'तेरे दो स्पीकर' में लगाया ग्लैमर और ट्रांस का तड़का

मुंबई में लॉन्च हुआ मिस्टर. जोकर का नया सॉन्ग 'तेरे दो स्पीकर', देखें ये म्यूजिक वीडियो

Updated On: Jan 20, 2018 08:18 PM IST

Akash Jaiswal

0
Video: मिस्टर जोकर ने अपने नए सॉन्ग 'तेरे दो स्पीकर' में लगाया ग्लैमर और ट्रांस का तड़का

मुंबई में आज मिस्टर. जोकर का नया सॉन्ग 'तेरे दो स्पीकर' लॉन्च किया गया. इस गाने में ग्लैमर और म्यूजिक का डबल डोज दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा.

मिस्टर. जोकर ने इस गाने को गाने के अलावा इसके लिरिक्स भी लिखें हैं. इस गाने का निर्देशन अंकुर यशराज ए के आर ने किया है. साथ ही इसका निर्माण लोकेश तिलकधारी ने अंकुश के साथ मिलकर किया है.

WhatsApp Image 2018-01-20 at 7.31.58 PM

मुंबई में इसका म्यूजिक लॉन्च एक्टर रजनीश दुग्गल ने किया. इस गाने को मीडिया की मीडिया की उपस्थिति में रिलीज किया गया.

WhatsApp Image 2018-01-20 at 7.31.52 PM

आपको बता दें कि, इस सॉन्ग को ए के आर फिल्म्स ने जी म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi