मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं सोनीपत की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर आने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी ये पहली मुलाकात है.
When @MissWorldLtd 2017 @ManushiChhillar met our honourable Prime Minister Shri @narendramodi. pic.twitter.com/MA3s3x1plr
— Miss India (@feminamissindia) November 30, 2017
मानुषी के ड्रेसिंग सेंस के सभी कायल हैं. मोदी से मिलने के दरम्यान उन्होंने सफेद रंग की कुर्ती और चूड़ीदार पायजामा पहन रखा था.
मोदी से मिलने से पहले मानुषी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं. ये मेरे लिए बहुत ही ज्यादा मोटिवेशनल है कि मैं उस इंसान से मिल रही हूं जिनके बारे में मैं सोचा करती थी.’
Excited to meet the honourable prime minister of India Shri @narendramodi It is indeed motivational for me to be in the presence of a man I have looked up to. #NarendraModi #manushichhillar #missworld #MissWorld2017 @feminamissindia @MissWorldLtd pic.twitter.com/lcFLsmJLdp
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) November 30, 2017
आपको बता दें कि मानुषी ने 17 सालों बाद भारत के लिए ये खिताब जीता है. इससे पहले साल 2000 में युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब भारत की झोली में ला गिराया था. मानुषी को मिलाकर अब तक 6 भारतीय महिलाओं ने ये कारनामा कर दिखाया है. साल 1966 में पहली बार भारत के लिए रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
मानुषी के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी गहमागहमी चल रही है. हालांकि मानुषी खुद अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहतीं. उनसे पूछे गए सवाल के मुताबिक अगर वो किसी हीरो के साथ काम करना चाहें तो वो कौन होगा? तो उन्होंने आमिर खान का नाम लिया था. इसी बीच ये भी खबरें आ रही थीं कि सलमान खान ने मानुषी को बॉलीवुड में लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.