एकता कपूर की काफी दिनों बाद कोई फिल्म आ रही है ‘मेंटल है क्या’. बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत और राजकुमार राव दोबारा किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग कल यानि 13 मई से शुरू होगी. फिल्म के निर्माताओं ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग कल से होगी शुरू
कंगना और राजकुमार बहुत दिनों बाद एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों ‘क्वीन’ में नजर आए थे. ‘मेंटल है क्या’ की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. इसके लुक को लेकर भी काफी कुछ सोशल मीडिया पर कहा गया. कंगना का इस फिल्म में लुक काफी अलग दिखाई दे रहा है. फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के शुरु होने की जानकारी ट्वीट करके दी है. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में ही शूट होना है और बाकी की शूटिंग लंदन में होगी.
This is lit Shooting for #MentalHaiKya begins!#KanganaRanaut @RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @pkovelamudi @KarmaMediaEnt @KanikaDhillon pic.twitter.com/sGmBz54bGE
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) May 12, 2018
प्रकाश कोवेलामुडी कर रहे हैं डायरेक्ट
‘मेंटल है क्या’ की निर्माता हैं एकता कपूर और इस फिल्म को तेलुगू के मशहूर निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रकाश को उनकी फिल्म ‘बोमेलाट्टा’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.