live
S M L

Thugs Of Hindostan: आमिर खान के किरदार का मेकिंग वीडियो हुआ रिलीज, देखिए कैसे आमिर बने फिरंगी

इस वीडियो में आमिर खान के किरदार फिरंगी के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख ने कई बातें बताई हैं.

Updated On: Nov 06, 2018 09:26 PM IST

Ankur Tripathi

0
Thugs Of Hindostan: आमिर खान के किरदार का मेकिंग वीडियो हुआ रिलीज, देखिए कैसे आमिर बने फिरंगी

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों जोरो-शोरो से अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. . ऐसे में फिल्म की रिलीज को महज दो दिन पहले आमिर खान का एक विडीयो रिलीज किया गया है. इस खास विडीयो में आमिर खान के किरदार फिरंगी को दिखाया गया. ये फिल्म का एक मेकिंग विडीयो है जिसमें आमिर खान के किरदार को करीब से दिखाया गया है. आप भी देखिए आमिर खान का ये खास विडीयो

इस वीडियो में आमिर खान के किरदार फिरंगी के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख ने बताया '' ये किरदार पूरी तरह से दुष्ट है और इसमें कोई दिमाग नहीं है. इसी वजह से कोई भी व्यक्ति ऐसे आदमी को कभी अपने करीब देखना नहीं चाहेगा. न तो अपना दोस्त बनाना चाहेगा.'' लेकिन आमिर खान कहते हैं '' हर किसी में एक फिरंगी होता है हमें बस खोजने की जरुरत है. वाकई इस वीडियो को देखकर यह मालूम पड़ता है कि आमिर खान ने अपने इस किरदार के लिए कितनी मेहनत की है.

[ यह भी पढ़ें : Video : अपने घर मन्नत की छत पर अबराम के साथ खेलते दिखें शाहरुख खान, देखिए वीडियो ]

आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिम सना शेख अहम रोल में हैं. इसमें पहली बार आमिर खान और अमिताभ की जोड़ी देखने को मिलेगी. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi