live
S M L

Oops: अब ये एक्ट्रेस करने वाली हैं ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में मास्टरबेशन सीन

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर ने मास्टरबेशन वाला सीन करके सबको चौंका दिया था

Updated On: Nov 10, 2018 08:54 PM IST

Arbind Verma

0
Oops: अब ये एक्ट्रेस करने वाली हैं ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज में मास्टरबेशन सीन

गुजरे जमाने की तरह ये दौर नहीं है. वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल चुका है. बॉलीवुड में भी कई सारी तब्दीलियां आ गई हैं. आजकल फिल्म निर्माता एक फिल्म को बनाने से लेकर हिट कराने तक में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. क्यों न उन्हें फिल्म को बेहद बोल्ड करने की जरूरत पड़ जाए लेकिन वो इससे पीछे नहीं हटते. इन दिनों एक से बढ़कर एक वेब सीरीज भी बन रही हैं जो दर्शकों को भी लुभा रही हैं. स्वरा और कियारा की तरह ही एक और एक्ट्रेस भी मास्टरबेशन सीन करने जा रही हैं.

मिर्जापुर में करेंगी मास्टरबेशन सीन

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्वरा भास्कर ने मास्टरबेशन वाला सीन करके सबको चौंका दिया था. इसके बाद कियारा आडवाणी ने करण जौहर की ‘लस्ट स्टोरीज’ में ये सीन करके सबको चौंकाया और अब ‘मसान’ फेम श्वेता त्रिपाठी भी कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता त्रिपाठी बहुत जल्द रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मास्टरबेशन सीन करती हुई नजर आएंगी. मिड-डे के मुताबिक, उस सीन से श्वेता का इंट्रोडक्शन होगा. उस सीन में श्वेता को लाइब्रेरी में एक किताब पढ़ते हुए दिखाया जाएगा लेकिन असल में वो एक एडल्ट मैग्जीन पढ़ती रहती हैं और इसके बाद वो मास्टरबेट करती हैं.

View this post on Instagram

Humme view dengey, tou khush rahengey. Aur safe bhi. #NaariShakti #YehHaiMirzapur #Amazon #PrimeOriginal

A post shared by Shweta Tripathi (@battatawada) on

हाल ही में हुई थी शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, श्वेता त्रिपाठी ने ‘मसान’ के बाद कोई भी फिल्म नहीं की है. हाल ही में उनकी शादी भी हुई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले वायरल हो रही थीं. अब ऐसा सीन करने के बाद उनके परिवार वाले और ऑडियंस कैसा रिएक्ट करते हैं ये देखना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi