live
S M L

संजय दत्त की बायोपिक की तैयारी में विक्की कौशल

शर्टलैस होकर विक्की ने दिखाए हैं अपने 6 पैक एब्स

Updated On: Apr 12, 2017 11:30 AM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
संजय दत्त की बायोपिक की तैयारी में विक्की कौशल

‘मसान’ में दमदार रोल के साथ शुरूआत करने वाले डैशिंग यंग एक्टर विक्की कौशल न सिर्फ इस किरदार के लिए क्रिटिकल एक्लेम हासिल कर चुके हैं बल्कि उन्हें इसके लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.

vicky kaushal 3

इन दिनों विक्की राजकुमार हिरानी की संजय दत्त की बायोपिक पर बन रही फिल्म में बिजी हैं. कौशल ने हाल ही में धुआंधार हॉट केंडिड फोटोशूट किया है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस शूट में वह सुपर हॉट लग रहे हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फोटोशूट की कुछ शानदार हाइलाइट्स.

Vicky 1

इस फोटोशूट के लिए विक्की ने कई चेंज किये. एक पिक में वो शर्टलैस होकर शीट्स में लिपटे हुए हैं, जो उनके सेक्सी सिक्स पैक एब्स को हाईलाइस्ट कर रहे हैं.

vicky2

विक्की का ये शानदार फोटोशूट शिवाजी सेन ने किया है. रमन राघव 2.0 में धमाकेदार एक्टिंग के बाद विक्की से और अच्छे काम की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं और लगता है इसके लिए विक्की ने तैयारी पूरी कर ली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi