एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने खुद को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.
मसाबा ने एक ट्वीट करके अपने ट्रोलर्स का ये जवाब दिया है. मसाबा दिल्ली में पटाखे बैन होने के बाद उसका समर्थन करके ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. मसाबा को ट्रोलर्स ने काफी कुछ लिखा और कुछ ट्रोलर्स ने तो उन्हें सीधे-सीधे नाजायज तक कह डाला.
इसके जवाब में मसाबा ने आज ट्वीट करके इस बारे में ट्रोलर्स को लिखा कि वो जब से दस साल की थीं तब से उन्हें इस तरह के शब्द सुनने को मिल रहे हैं.
मसाबा पेशे से एक फैशन डिजायनर हैं उन्होंने साफ किया है इस तरह के शब्दों से अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि खुशी होती है कि वो दो बेहतरीन शख्सियतों की संतान हैं. उन्हें अपने माता-पिता पर उन्हें गर्व है.
— Masaba Mantena (@MasabaG) October 12, 2017
ट्रोलर्स इन दिनों किसी को भी निशाने पर ले लेते हैं और फेक आईडी बनाकर कुछ लोग तो सीधे-सीधे गाली गलौच और धमकी तक पर उतर आते हैं.
सेलिब्रिटीज का ट्रोल होना अब रोजाना की सी बात हो गई है. लेकिन इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है क्योंकि ये किसी की मान-मर्यादा का कोई ख्याल नहीं रखते.
ज्यादातर सेलिब्रिटीज इनके ट्रोल से इत्तेफाक भी नहीं रखते.
एक टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ-साथ प्रतिभा होनी भी बेहद जरूरी है
यूपीए सरकार अपने दस साल लंबे शासन के बावजूद सच्चर कमेटी की सिफारिशों को हूबहू लागू नहीं कर पाई. इसका अफसोस जस्टिस सच्चर को शायद मरते दम तक रहा
उन्होंने कहा कि लोया की मौत को कभी भूला नहीं जा सकेगा
कांग्रेस के साथ-साथ सात विपक्षी पार्टियों ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए पांच कारणों को आधार बना कर उपराष्ट्रपति को नोटिस दिया है
ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है