live
S M L

Captain Marvel: रिलीज किया गया पोस्टर, आज रात में जारी होगा दमदार ट्रेलर

मार्वेल स्टूडियोज एक बार फिर से आपको रोमांच भरी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है

Updated On: Dec 03, 2018 03:56 PM IST

Arbind Verma

0
Captain Marvel: रिलीज किया गया पोस्टर, आज रात में जारी होगा दमदार ट्रेलर

मार्वेल स्टूडियोज एक बार फिर से आपको रोमांच भरी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. महाशक्तिशाली कैप्टन मार्वेल दुनिया को एक नया अध्याय देने आ रहे हैं मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स से. मार्वेल स्टूडियोज ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में ब्री लार्सन जबरदस्त अवतार में नजर आ रही हैं.

मार्वेल स्टूडियोज ने जारी किया पोस्टर

मार्वेल स्टूडियोज ने अपनी फिल्म ‘कैप्टन मार्वेल’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में नीचे की तरफ कैप्टन के तौर पर उनकी शक्तियों को दिखाया गया है. ये पोस्टर उनकी पृथ्वी पर जिंदगी और मिस्ट्री वाले इतिहास को बताती है. कुछ महीने पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें ब्री दमदार अंदाज में नजर आ रही थीं. इस पोस्टर को रिलीज करने का मतलब ये है कि इसका अगला ट्रेलर आज यानी 3 दिसंबर को रात में ईएसपीएन पर रिलीज किया जाएगा. फुटबॉल गेम के बीच में ही इसे रिलीज का जाएगा. आज वाशिंगटन रेडस्किन्स और फिलाडेल्फिया ईगल्स के बीच लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में मुकाबला शाम 5:15 बजे से 8:15 बजे तक होगा.

मार्च में आएगी फिल्म

आपको बता दें कि, मार्वेल स्टूडियोज की ये सुपरहीरो वाली फिल्म मार्च 2019 में आएगी. जिसका जिक्र पहले के ट्रेलर में भी किया गया है. इस फिल्म में सैमुअल एल. जैक्सन, बेन मेंडलसॉन, जीमॉन हॉनसू, ली पेस, लसाना लिंच, जेम्मा चान, रून टेम्ट, अल्जेनिस परेज सोटो, मैकेन्ना ग्रेस, एनेट बेनिंग, क्लार्क ग्रेग और ज्यूड लॉ जैसे कलाकार नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi