live
S M L

ब्रैड पिट के साथ इंटिमेट सीन्स में असहज हुईं मारिओन

अभिनेत्री ने पिट को फिल्म के लिए फ्रेंच बोलना भी सिखाया. 'एलाइड' एक खुफिया अधिकारी की कहानी है.

Updated On: Nov 18, 2016 10:06 AM IST

IANS | IANS

0
ब्रैड पिट के साथ इंटिमेट सीन्स में असहज हुईं मारिओन

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री मारिओन कोटिलॉर्ड का कहना है कि फिल्म 'एलाइड' में अभिनेता ब्रैड पिट के साथ इंटिमेट सीन्स की शूटिंग उनके लिए असहज करने वाला अनुभव रहा. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, कोटिलार्ड (41) ने कहा कि यह सीन ब्रैड के साथ एक कार में बैठे रहने के दौरान का है, जब एक रेतीली आंधी के बाद दोनों करीब आते हैं.

अभिनेत्री ने बताया, ‘हमने इसके लिए बहुत अभ्यास किया. यह अजीब था.’

अभिनेत्री ने पिट को फिल्म के लिए फ्रेंच बोलना भी सिखाया. 'एलाइड' एक कनाडाई खुफिया अधिकारी (पिट) की कहानी है, जिसकी मुलाकात द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 'फ्रेंच रेसिस्टेंस' से जुड़ीं (कोटिलॉर्ड) से होती है.

कोटिलार्ड के मुताबिक, ‘वह (पिट) फ्रेंच बोलना सीखने के लिए प्रतबिद्ध थे. इसने मुझे प्रभावित किया. मैंने इसमें उनकी मदद की.’

कोटिलार्ड पिछले दिनों एंजेलिना जोली और ब्रैड के अलगाव को लेकर भी सुर्खियों में थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi