live
S M L

'सैराट' के डायरेक्टर और स्टारकास्ट राज ठाकरे की पार्टी 'मनसे' में शामिल

सैराट की स्टारकास्ट को पसंद आया राज ठाकरे एक विजन, फिल्म की टीम ने ज्वाइन की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

Updated On: Sep 11, 2018 11:54 PM IST

Ankur Tripathi

0
'सैराट' के डायरेक्टर और स्टारकास्ट राज ठाकरे की पार्टी 'मनसे' में शामिल

मराठी फिल्म सैराट से चर्चा में आए फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले और फिल्म की मुख्य किरदार यानी के रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर ने आज मुंबई में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे ) में शामिल हो गए हैं. इस दौरान मनसे के नेता अमय खोपकर भी वहां मोजूद दिखाई दिए.

मीडिया से बात करते हुए नागराज मंजुले ने बताया कि राज ठाकरे एक विजन रखने वाले व्यक्ति हैं और राष्ट्र के बारे बे सोचने वाले नेता हैं इसलिए वो उनके साथ हैं.

यह भी पढ़ें : दबंग 3 : सलमान खान ने की दबंग 3 की घोषणा क्या फिर नजर आएगी रज्जो, यहां जानिए

आपको बता दें नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म सैराट मराठी इंडस्ट्री की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म ऑनर क‍िलिंग पर आधारित थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi