live
S M L

Shocking : संजय दत्त की पत्नी ने भी छुपाया पैसा, कौन है दिलनशीन?

नासजे कंपनी लिमिटेड नाम से शुरू हुई कंपनी, दिलनशीन बनके किया पेपर्स पर साइन

Updated On: Nov 07, 2017 11:04 AM IST

Arbind Verma

0
Shocking : संजय दत्त की पत्नी ने भी छुपाया पैसा, कौन है दिलनशीन?

पैराडाइज पेपर्स लीक मामले में अब संजय दत्त की पत्नि मान्यता दत्त का नाम सामने आया है. संजय तो हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं लेकिन अब अनकी पत्नि भी सुर्खियां बटोर रही हैं.

Sanjay-Dutt-is-Not-Happy-With-His-Wife’s-Instagram-Pics-2

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मान्यता दत्त का असली नाम वो नहीं है जो आप जानते हैं बल्कि उनका असली नाम है दिलनशीन. दरअसल, पैराडाइज पेपर्स में मान्यता दत्त के इसी नाम से एक कंपनी का जिक्र है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मान्यता यानि दिलनशीन ने बहामास में नासजे कंपनी लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और दिलनशीन संजय दत्त को इस कंपनी का डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और ट्रेजरर बनाया गया था. मान्यता ने खुद कंपनी के पेपर्स पर साइन किए थे और पता वेस्ट मुंबई के बांद्रा का दिया था जबकि कंपनी विदेश में रन कर रही है.

maxresdefault

साल 2008 में संजय दत्त से शादी के बाद मान्यता ने 2010 में इस कंपनी की शुरूआत की थी और उस वक्त कंपनी की कुल जमा पूंजी 5 हजार डॉलर यानि इंडियन करेंसी के हिसाब से 32 लाख रूपये बताई गई. आज 2017 हो गए यानि इस कंपनी को 8 साल होने वाले हैं और अब जाकर ये बात सामने आई है. इससे पहले सोमवार को महानायक अमिताभ बच्चन का नाम पैराडाइज पेपर्स लीक मामले में आया था जिस पर वो बहुत ही भावुक हो गए थे.

dcb9573e56722d55a68f8aba62d82491

आपको बता दें कि इस पेपर लीक मामले में कुल 500 भारतीयों के नाम हैं जिनमें से 300 नामों की पुष्टि की जा चुकी है. इसमें उद्योगपति, क्रिकेटर. फिल्म स्टार्स और राजनीतिक लोगों के नाम शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi