कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट्स जहां बिग बॉस हाउस में लड़ाई-झगड़े,गाली गलौज और प्लानिंग प्लॉटिंग के खतरे से खेल रहे हैं वहीं इन लोगों को, खासकर हिना खान को बाहरी दुनिया से जमकर आलोचनाएं मिल रही हैं. कल ही हमने आपको बताया था कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' के स्टार करण पटेल, कलर्स के शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' फेम काम्या पंजाबी और 'बिग बॉस 3' के विनर विन्दु दारा सिंह ने हिना की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई थी. इसके पहले भी बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स किश्वर मर्चेंट, संभावना सेठ और गौहर खान ने भी हिना खान के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं की हैं. अब 'बिग बॉस 10' के विनर और 'खतरों के खिलाड़ी' में हिना के साथ कंटेस्टेंट के तौर एंट्री लेने वाले मनवीर गुर्जर ने हिना की हरकत का जमकर मजाक उड़ाया है.
मनवीर गुर्जर ने उड़ाया हिना खान का मजाक
मनवीर गुर्जर ने भी हिना खान पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए हिना के रवैये का मजाक उड़ाते हुए लिखा ‘बुक: ड्यूड पहले मेरे जैसा बन के दिखाओ पेज: 713 आज हिना खान मैंने दूध का डब्बा चुराया! चलो बोलो कौन कौन बनेगा मेरे जैसा?’. दरअसल सोमवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि कैसे हिना खान दूध का पैकेट चोरी करके अपने बीएड के नीचे रख रही थीं. इसी पर मनवीर ने तंज कैसा है.
Book:- Dude पहले मेरे जैसा बन के दिखाओ Page:-713 आज @eyehinakhan मैंने दूध का डब्बा चुराया! चलो बोलो कौन कौन बनेगा मेरे जैसा? @ColorsTV @lostboy54
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) November 27, 2017
मनवीर यही नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स सुयश राय और किश्वर मर्चेंट को टैग करते हुए लिखा ऐसा कौन करता है भाई! कौन लोग है ये. ऐसा क्या हुआ है जो ये ऐसे हो गये! ये घर है ज़िन्दगी और मौत का खेल नहीं! जान बचाओ और निकलो .
ऐसा कौन करता है भाई! कौन लोग है ये ऐसा क्या हुआ है जो ये ऐसे हो गये! ये घर है ज़िन्दगी और मौत का खेल नहीं! जान बचाओ और निकलो @suyyashrai @KishwerM @ColorsTV https://t.co/mki5KiZZ3i
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) November 28, 2017
दरअसल हिना की हरकतों पर चुटकी लेते हुए कीश्वर मर्चेंट ने सुयश राय के एक ट्वीट को रीट्वीट करके मनवीर और काम्या पंजाबी को लिखा था कि, ‘पहले मेरे जैसा बनके दिखाओ, मनवीर और काम्या देखा ये?’ इसके बाद मनवीर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा है कि, ‘ऐसा कौन करता है भाई! कौन लोग है ये ऐसा क्या हुआ है जो ये ऐसे हो गये! ये घर है ज़िन्दगी और मौत का खेल नहीं! जान बचाओ और निकलो’.
"pehle mere jaise banke dikhao" @imanveergurjar @iamkamyapunjabi dekha yeh ? https://t.co/bscPxvPKaL
— Kishwer M Rai (@KishwerM) November 28, 2017
लगता है हिना खान को आम जनता से ज्यादा टीवी इंडस्ट्री के लोगों से ही ज्यादा आलोचनाएं मिलती हुई दिख रही हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.