बीते शुक्रवार को नवाजुद्दी सिद्दीकी की फिल्म ‘मंटो’ रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. साथ ही दर्शकों से भी उम्मीद अच्छी ही लगाई जा रही है लेकिन अब एक ऐसी खबर इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है जो किसी भी लिहाज से अच्छी नहीं है और इस पर खुद डायरेक्टर नंदिता दास ने भी निराशा जताई है.
नंदिता ने जताई निराशा
नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ के लिए शुक्रवार का शो निराशा लेकर सामने आई. क्योंकि देश के कई हिस्सों में फिल्म के पहले दिन का पहला शा हुआ ही नहीं. जिससे नंदिता दास काफी निराश हुईं. हालांकि, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने दोपहर तक की स्थिति सामान्य बताई. लेकिन दिल्ली, नोएडा, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जैसे कई शहरों में इसके सुबह के शो रद्द कर दिए गए. नंदिता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ये चौंकाने वाली बात है! मुझे अहमदाबाद से एक दोस्त का अभी यही संदेश मिला है. क्या चल रहा है. वायाकॉम 18 बुकमाईशो. बेहद-बेहद निराश हूं. काम के 6 साल और कई लोगों की प्रतिबद्धता और सभी का उद्देश्य आज सुबह इसकी पराकाष्ठा देखना था.’
Hugely disappointed... 6 years of work & many people's collective intent & commitment was to find its culmination this morning. Am assured by @Viacom18Movies it will be fixed at noon today. Pls let us know if it hasn’t been. Spreading #Mantoiyat will not stop! https://t.co/kuwWcn5Xa8
— Nandita Das (@nanditadas) September 21, 2018
सिनेपोलिस इंडिया ने मांगी माफी
‘मंटो’ के मॉर्निंग शो रद्द होने की वजह बताते हुए सिनेपोलिस इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि, ‘क्षमा करें! हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमें अब प्रिंट मिला है और हम अगला शो दोपहर 1:25 पर दिखा सकेंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.