live
S M L

Padma Awards: पद्मश्री मिलने पर इमोशनल हुए मनोज बाजपेयी, दिया ये रिएक्शन

फिल्मों की बात करें तो मनोज अब अपनी अगली फिल्म ''सोनचिरैया'' में दिखाई देंगे

Updated On: Jan 27, 2019 01:32 PM IST

Ankur Tripathi

0
Padma Awards: पद्मश्री मिलने पर इमोशनल हुए मनोज बाजपेयी, दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को सरकार पद्मश्री देगी. इस खबर के आने के बाद से मनोज बहुत खुश हैं. मनोज ने हाल ही में कहा है कि '' मेरे लिए पद्मश्री मिलना मेरे अब तक के सफर और भरोसे को सम्मानित किए जाने जैसा ही है.''

आईएएनएस के साथ हुई अपनी खास बात चीत में उन्होंने कहा कि '' ये किसी भी पेशेवर अदाकार के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है क्योंकि यह सम्मान मात्र किसी एक खास फिल्म ये प्रदर्शन के लिए नहीं है, ये आपके लिए सफर को सम्मनित किया जाना है. इसके अलावा उन्होंने कहा '' वहीं सरकार की ओर से यह सम्मान एक तरह से सिनेमा के लिए किए गए योगदान पर भी मुहर लगाना है. इसलिए हां, मैं इसे लेकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं. मेरा परिवार, दोस्त और प्रशंसक मुझे संदेश भेज रहे हैं. मुझे खुशी हो रही है कि मेरे काम को सरकार द्वारा मान्यता दी गई है."

[ यह भी पढ़ें: Kahani Filmy Hai ! : 'बायोपिक्स' से हो रही है वोट बैंक को साधने की कोशिश? ]

फिल्मों की बात करें तो मनोज अब अपनी अगली फिल्म ''सोनचिरैया'' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में मनोज के साथ सुशांत सिंह राजपूत होंगे ये फिल्म 1970 के डकैतों द्वारा नियंत्रित एक छोटे कस्बे पर आधारित है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi