कुछ दिनों से अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ को लेकर काफी विवाद हो रहा है. फिल्म में कुछ स्मोकिंग सीन्स थे जिस पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में इन सीन्स को हटा लिया गया लेकिन ट्रोलर्स इसका पीछा कहां छोड़ने वाले थे. उन्होंने तापसी को अपने लपेटे में लिया और तो और फिल्म के दूसरे अभिनेता विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन को धमकियां भी दीं.
ट्रोलर ने कही तापसी को पीटने की बात
आजकल कोई भी बात किसी से भी छुपी नहीं रह सकती क्योंकि सोशल मीडिया आज की तारीख में इतना आगे निकल चुका है कि उसकी पैनी नजर हर किसी चीज पर है. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ को लेकर पनपे विवाद के बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी. दरअसल, एक ट्रोलर ने सारी सीमाएं लांघते हुए तापसी को बेल्ट से पीटने की धमकी देते हुए बेहद आपत्तिजनक ट्वट किया है. हालांकि, बाद में उस ट्रोलर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. पिंकविला के मुताबिक, इस ट्रोलर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कसम खाकर कहता हूं कि अगर मैं तापसी का पिता होता तो मुझे बस एक बेल्ट और एक जूती की जरूरत होती. मार-मारके एक्ट्रेस का भूत उसके सिर से उतार देता.’
विक्की ने दिया तापसी की जगह जवाब
विक्की कौशल ने तापसी का बचाव करते हुए ट्वीट किया कि, ‘धर्म का मान रखना जानते हो, अपनी तो है नहीं. पाजी बहुत मान रख लिया आपने गुरूओं का इस तरीके की बात करके.’
Dharam da maan rakhna jaande ho, apni thee da nahi. Phaaji bohot maan rakh laya apne Guruaan da ehe gal karke https://t.co/Bv4B1PtTdG
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) September 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.