live
S M L

मनीषा कोईराला ने किया अपनी किताब का विमोचन, कहा-कैंसर से लड़ाई ने बनाया बेहतर कलाकार

मनीषा कोईराला ने हाल ही में राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में काम किया था

Updated On: Jan 11, 2019 12:53 PM IST

Arbind Verma

0
मनीषा कोईराला ने किया अपनी किताब का विमोचन, कहा-कैंसर से लड़ाई ने बनाया बेहतर कलाकार

मनीषा कोईराला ने हाल ही में ‘संजू’ में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर की मां नरगिस का रोल प्ले किया था. कैंसर की जंग जीतने के बाद मनीषा की ये पहली फिल्म थी. कैंसर से उनकी लड़ाई ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाया है. ऐसा खुद मनीषा ने अपनी किताब के विमोचन पर कहा.

कैंसर से लड़ाई ने बनाया बेहतर कलाकार

हाल ही में मनीषा कोईराला ने अपनी किताब ‘हील्ड: हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ’ का मंगलवार को विमोचन किया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सारे सितारे पहुंचे थे, जिनमें विधु विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, इम्तियाज अली, रेखा और केतन मेहता मुख्य तौर से मौजूद थे. मनीषा से अभिनय के प्रति उनके दृष्टिकोण में आए बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस को बताया कि, ‘मैं अब हर चीज को लेकर ज्यादा दिमाग लगा रही हूं. हां, मैंने जिंदगी का अनुभव लिया है और इस तरीके से मैं कह सकती हूं कि कैंसर से जंग जीतने से मैं एक बेहतर कलाकार बन गई हूं.’

View this post on Instagram

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on

मैं अब कहानी की तरफ देखती हूं

मनीषा ने आगे कहा कि, ‘अब, जब मैं कहानी की तरफ देखती हूं तो मैं अपने किरदार की लंबाई नहीं देखती. अब सिर्फ मैं देखती हूं कि मेरा किरदार क्या कह रहा है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा किरदार केवल पांच सीन का ही क्यों न हो.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi