live
S M L

Manikarnika: 18 दिसंबर को आने वाला है फिल्म का ट्रेलर, 50 देशों में रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रहेगी

Updated On: Dec 12, 2018 06:55 PM IST

Arbind Verma

0
Manikarnika: 18 दिसंबर को आने वाला है फिल्म का ट्रेलर, 50 देशों में रिलीज होगी फिल्म

हाल ही में विवादों में रही कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इस फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को जी स्टूडियोज और कमल जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रहेगी.

18 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर इसी महीने की 18 तारीख को आने वाली है. इस फिल्म में कंगना ‘मणिकर्णिका’ के किरदार में नजर आएंगी. प्रोड्क्शन टीम से एक सूत्र ने ये जानकारी दी है कि, ‘इस एपिक फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की जर्नी को बेहतरीन तरीके से दिखाया जाएगा. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा, जो कि पैन इंडिया मार्केट को कैप्चर कर सके.’

कंगना हैं ट्रेलर के लिए बेहद एक्साइटेड

ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित कंगना रनौत ने कहा कि, ‘हमारी मार्केटिंग टीम कुछ अच्छा प्लान कर रही है, जिसे ट्रेलर लॉन्च में हमने कभी नहीं देखा और हम सब तैयारी इस तरह से कर रहे हैं जैसे कोई शादी हो.’ वहीं, जी स्टूडियोज के सीईओ शरीक पटेल ने कहा कि, ‘जी स्टूडियोज बेहद उत्साहित है इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए. इस फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर रिलीज करने की हमारी योजना है जो इससे पहले कभी इस तरह की फिल्म के लिए नहीं हुई. इस फिल्म को हम 50 देशों में 25 जनवरी को रिलीज करेंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi