कंगना रनौत ने कई जबरदस्त फिल्में अब तक बॉलीवुड को दी हैं लेकिन वो इन दिनों जिस फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं, वो फिल्म हैं ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’. ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आदारित है. जिसकी शूटिंग भी काफी लंबे वक्त से चल रही है. इस फिल्म के कई सीन को दोबारा शूट किया गया है और इन दिनों वो खुद इस फिल्म के डायरेक्टर की कमान भी संभाल रही हैं.
2 अक्टूबर को रिलीज होगा टीजर
कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की काफी लंबे वक्त से शूटिंग कर रही हैं. लेकिन अब एक अच्छी खबर दर्शकों के लिए आ रही है. कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर आने वाले गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होगा. कंगना ने कहा कि, ‘मणिकर्णिका’ प्रत्येक भारतीयों को गौरवान्वित करती है. मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर सभी को टीजर दिखाने के लिए उत्साहित हूं.
कंगना को है फिल्म पर गर्व
कंगना का कहना है कि, उन्हें ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ पर गर्व है और वो इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. मैंने ऐसा किरदार फिल्म में निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है. हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल, जिगर, आत्मा, खून, पसीना सब लगा दिया है. ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.