live
S M L

अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर, अभिनेता का चेहरा छुपाया

कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ इसी महीने यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

Updated On: Jan 12, 2019 11:58 AM IST

Arbind Verma

0
अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी तस्वीर, अभिनेता का चेहरा छुपाया

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर काफी खबरें मीडिया में आ रही हैं. इस फिल्म से अंकिता लोखंडे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन हाल ही में अंकिता ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जिसकी वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं.

अंकिता ने शेयर की तस्वीर

अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. कंगना रनौत के साथ वो फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में नजर आएंगी. लेकिन इन गिनों वो एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, अंकिता अपनी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर पहुंची थीं. जहां उन्होंने कंगना और फिल्म के बाकी स्टार कास्ट के साथ मिलकर फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया था. जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस तस्वीर में उन्होंने अपने साथी कलाकार को छुपाने की कोशिश की है. उन्होंने उस एक्टर का चेहरा ही धुंधला कर दिया है. ये एक्टर भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाला है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि ताहिर शब्बीर हैं.

View this post on Instagram

#manikarnika #jhalkaribai #manikarnikamusiclaunch #manikarnikaon25thjan2019

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

झलकारी बाई के किरदार में आएंगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ इसी महीने यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अंकित लोखंडे, झलकारी बाई की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं, फिल्म में कंगना रनौत, रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi