live
S M L

तुम्हारी सुल्लू: मानव कौल होंगे विद्या के ऑनस्क्रीन हसबैंड

कई फिल्मों में शानदार अभिनय करके मानव कौल ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है

Updated On: Apr 10, 2017 01:10 PM IST

Kumar Sanjay Singh

0
तुम्हारी सुल्लू:  मानव कौल होंगे विद्या के ऑनस्क्रीन हसबैंड

हिंदी सिनेमा में संजीव कुमार अपने किस्म के अकेले अभिनेता हैं.सालों बाद भी बॉलीवुड  उनका विकल्प नहीं ढूंढ पाया.लेकिन निर्माता अतुल कस्बेकर की मानें तो अभिनेता मानव कौल इंडस्ट्री के अगले संजीव कुमार हैं. 
'जय गंगाजल' और 'जॉली एलएलबी'-2 में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मानव कौल फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में विद्या बालन के हीरो होंगे. निदेशक सुरेश त्रिवेणी की इस फिल्म में मानव कौल रेडियो जॉकी बनी विद्या बालन के पति के किरदार में होंगे.
सुरेश त्रिवेणी के मुताबिक़ मानव कौल बेहद ही टैलेंटेड अभिनेता हैं. उनकी इसी खूबी के कारण उन्हें विद्या बालन के अपोजिट कास्ट किया गया है. त्रिवेणी का मानना है कि मानव में काफी संभावनाएं है. इस फिल्म से उनकी वास्तविक प्रतिभा लोगों के सामने आएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi