live
S M L

Juicy Link up: मलाइका ने शुरू की अपनी शादी की तैयारियां, इस दिन करेंगी अर्जुन से शादी

शादी से पहले मलाइका अर्जुन के परिवार के साथ पूरी तरह से घुल मिल गईं हैं. जहां वो पुरे परिवार के साथ मिलकर खूब पार्टी भी करती हैं. ऐसे में अब ये जोड़ी बहुत जल्द शादी भी करेंगे

Updated On: Jan 09, 2019 07:40 PM IST

Ankur Tripathi

0
Juicy Link up: मलाइका ने शुरू की अपनी शादी की तैयारियां, इस दिन करेंगी अर्जुन से शादी

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के प्यार के चर्चे दिन ब दिनबढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में अब ये जोड़ी बॉलीवुड में अफेयर के मामले में सबसे ऊपर ट्रेंड हो रही है. जहां अब यह खबर है कि ये जोड़ी अब पूरी तरह से शादी के मूड में है.

article-l-2018113277521028330000

 

जी हां बॉलीवुड बबल की खबर की मानें तो बहुत जल्द ही ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी. मिली जानकारी अनुसार अर्जुन और मलाइका मार्च के अंत में और अप्रैल के शुरूआत मे शादी करने के बारे में विचार कर रहे हैं. अभिनेत्री की टीम से जुड़े एक शख्स ने इस खबर का खुलासा किया है. मलाइका ने अपनी पूरी टीम को अपनी शादी की तैयारी के बारे ने बता दिया है. जहां मलाइका अपनी शादी को बहुत प्राइवेट रखने वाली हैं और मुंबई एक आलीशान रिसेप्शन करने का उनका प्लान है.

1543211352_malaika-arora-arjun-kapoor

[ यह भी पढ़ें : Buzz : क्या बॉलीवुड में खत्म हुआ तीनों खान एक्टर्स का समय? रणवीर सिंह ने दिया दमदार जवाब, पढ़ें ]

वहीं अब मलाइका अर्जुन के परिवार के साथ पूरी तरह से घुल मिल गईं हैं. जहां वो पुरे परिवार के साथ मिलकर खूब पार्टी भी करती हैं. ऐसे में अब ये जोड़ी बहुत जल्द शादी भी करेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi