live
S M L

Oops: '10 इयर्स चैलेंज' के चक्कर में सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा, यूजर्स ने बुलाया 'पागल'

मलाइका ने कभी सोचा भी नहीं होगा. वे इतने बुरे तरीके से कभी ट्रोल जो जाएंगी.

Updated On: Jan 19, 2019 02:15 PM IST

Ankur Tripathi

0
Oops: '10 इयर्स चैलेंज' के चक्कर में सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा, यूजर्स ने बुलाया 'पागल'

सोशल मीडिया पर इन दिनों 10 इयर्स चैलेंज की धूम मची हुई है. इस चैलेंज के तहत आपको अपनी 10 साल पुराणी तवीर के साथ आज की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता है. इसे करने से पता चलता है कि अपने अंदर कितना ट्रांसफॉर्मेशन आया है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने भी ये चैलेंज किया है. जिसे लेकर वो बुरी तरह से ट्रोल हो गई हैं. पहले देखिए मलाइका का यह खास पोस्ट..

View this post on Instagram

My #20yearchallenge.... been an amazing last 20yrs,look forward to the next 20yrs

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

इस खास पोस्ट के तहत मलाइका ने अपनी 20 साल पुरानी तस्वीरों को पोस्ट किया है. जहां उन्हें महज 10 साल पुरानी तस्वीरों को ही पोस्ट करना था. मलाइका ने जैसे ही इन्हें पोस्ट किया उसके बाद तो जैसे ट्रोलस की बरसात हो गई. देखिए किस तरह से ट्रोल हुई मलाइका.

1_2019-1-18-8-10-27_original

मलाइका को यूजर्स ने बुलाया पागल. 2_2019-1-18-8-12-0_original 3_2019-1-18-8-13-58_original

सबने मलाइका को बताया  ये 10 इयर्स चैलेंज है 20 इयर्स नहीं.

5_2019-1-18-8-19-7_original

कुछ यूजर्स ने की मलाइका की बहुत तारीफ.

6_2019-1-18-8-15-33_original

9_2019-1-18-8-17-26_original 10_2019-1-18-8-17-46_original 12_2019-1-18-8-16-2_original 14_2019-1-18-8-11-19_original 15_2019-1-18-8-10-51_original

[ यह भी पढ़ें:  The Kapil Sharma Show : महिला पर कमेंट करना पड़ सकता है कपिल पर भारी, सलमान खान से हुई शिकायत ]

मलाइका ने कभी सोचा भी नहीं होगा. वो इतने बुरे तरीके से कभी ट्रोल जो जाएंगी. लेकिन यही सोशल मीडिया यूजर्स की खास बात है कि वो कब उसे पसंद करलें कभी किसे ट्रोल कर दे कोई नहीं जानता.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi