live
S M L

OMG : अर्जुन कपूर से शादी की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने नाम से हटाया 'खान', यह रहा सबूत

हाल ही में मलाइका को अर्जुन के साथ कई बार स्पॉट किया गया है. जहां ख़बरें ये भी हैं कि अर्जुन और मलाइका ने एक साथ एक घर भी ले चुके हैं. जहां अब ये जोड़ी शादी करने के बारे में सोच रही है

Updated On: Nov 30, 2018 02:09 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : अर्जुन कपूर से शादी की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने नाम से हटाया 'खान', यह रहा सबूत

बॉलीवुड में इन दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच रिलेशनशिप ख़बरें सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां आपको बता दें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. हाल ही में अर्जुन को मलाइका की गर्लगैंग के साथ पार्टी करते देखा गया था. दिन ब दिन इस जोड़ी की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने आपने नाम से 'खान' शब्द को हटा लिया है. जी हां आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा सलमान खान के भाई अरबाज खान की पूर्व पत्नी है. अरबाज और मलाइका का तलाक मई 2017 में हुआ था. लेकिन मलाइका ने अपना नाम नहीं बदला था. लेकिन आज उन्होंने यह काम भी कर दिया और अरबाज से हमेशा के लिए अलग हो गई हैं. देखिए मलाइका का यह सोशल मीडिया अकाउंट. '

१२३

हाल ही में मलाइका को अर्जुन के साथ कई बार स्पॉट किया गया है. जहां ख़बरें ये भी हैं कि अर्जुन और मलाइका ने एक साथ एक घर भी ले चुके हैं. जहां अब ये जोड़ी शादी करने के बारे में सोच रही है. हाल ही में करण जौहर के शो में पहुंचे अर्जुन कपूर ने बताया था की वो इस वक़्त रिलेशनशिप में हैं. जिससे ये बात तय होती है कि बहुत जल्द हम अर्जुन और मलाइका की शादी की ख़बरें सुन सकते हैं.

[ यह भी पढ़ें : Buzz : अर्जुन कपूर के नाम का पेंडेंट पहनने के मामले पर मलाइका अरोड़ा ने दी सफाई, पढ़ें ]

वहीं अर्जुन कपूर ने करण के शो पर अपनी शादी की बात को भी कबूल किया था की ''हां अब में शादी कर सकता हूं '' वहीं बीते रोज मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर में एक खास लॉकेट पहने नजर आ रही हैं. जिसमें A और M लिखा हुआ है. मलाइका ने इस खास पोस्ट के आने के बाद से इस खबर की चर्चा है की. यह लॉकेट अर्जुन और मलाइका के प्यार और रिश्ते को पूरी तरह से कन्फर्म करता है. देखना मजेदार होगा इस जोड़ी की प्यार भरी कहानी में अब क्या नया मोड़ आता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi