बॉलीवुड में इन दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच रिलेशनशिप ख़बरें सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां आपको बता दें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को कई बार एक साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. हाल ही में अर्जुन को मलाइका की गर्लगैंग के साथ पार्टी करते देखा गया था. दिन ब दिन इस जोड़ी की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने आपने नाम से 'खान' शब्द को हटा लिया है. जी हां आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा सलमान खान के भाई अरबाज खान की पूर्व पत्नी है. अरबाज और मलाइका का तलाक मई 2017 में हुआ था. लेकिन मलाइका ने अपना नाम नहीं बदला था. लेकिन आज उन्होंने यह काम भी कर दिया और अरबाज से हमेशा के लिए अलग हो गई हैं. देखिए मलाइका का यह सोशल मीडिया अकाउंट. '
हाल ही में मलाइका को अर्जुन के साथ कई बार स्पॉट किया गया है. जहां ख़बरें ये भी हैं कि अर्जुन और मलाइका ने एक साथ एक घर भी ले चुके हैं. जहां अब ये जोड़ी शादी करने के बारे में सोच रही है. हाल ही में करण जौहर के शो में पहुंचे अर्जुन कपूर ने बताया था की वो इस वक़्त रिलेशनशिप में हैं. जिससे ये बात तय होती है कि बहुत जल्द हम अर्जुन और मलाइका की शादी की ख़बरें सुन सकते हैं.
वहीं अर्जुन कपूर ने करण के शो पर अपनी शादी की बात को भी कबूल किया था की ''हां अब में शादी कर सकता हूं '' वहीं बीते रोज मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर में एक खास लॉकेट पहने नजर आ रही हैं. जिसमें A और M लिखा हुआ है. मलाइका ने इस खास पोस्ट के आने के बाद से इस खबर की चर्चा है की. यह लॉकेट अर्जुन और मलाइका के प्यार और रिश्ते को पूरी तरह से कन्फर्म करता है. देखना मजेदार होगा इस जोड़ी की प्यार भरी कहानी में अब क्या नया मोड़ आता है.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं