अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप की खबरें आए दिन मीडिया में आ ही जाती हैं. ये दोनों काफी वक्त से प्यार में पींगें भर रहे हैं लेकिन खुल कर कभी भी सामने नहीं आए. लेकिन अब मलाइका ने अपने इस रिश्ते पर से पर्दा हटाने की कोशिश करते हुए बड़ा बयान दे दिया है.
मैं नहीं जानती डेटिंग का कॉन्सेप्ट
हाल ही में मलाइका अरोड़ा अपनी दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो पर गई थीं. इस शो के दरम्यान मलाइका से डेटिंग पर सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए मलाइका ने कहा कि, ‘मैं तो डेटिंग के कॉन्सेप्ट को जानती ही नहीं हूं. मुझे ये सब समझ में ही नहीं आता है.’ जबकि मलाइका ने अरबाज को काफी वक्त तक डेट किया था जिसके बाद वो दोनों शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन उनका ऐसा बयान कई और सवाल भी खड़े करता है.
क्या अर्जुन को डेट नहीं कर रहीं मलाइका?
अगर वाकई ऐसा है कि मलाइका डेटिंग के कॉन्सेप्ट तक को नहीं जानतीं तो उन्होंने आखिर अरबाज के साथ कैसे डेट किया? अब तो ये मान लिया जाए कि वो अर्जुन को भी डेट नहीं कर रही हैं और जो खबरें मीडिया में आए दिन आती रहती हैं, वो बिल्कुल कोरी बातें हैं.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.