live
S M L

साजिद खान के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर फंसीं मलाइका अरोड़ा और किरण खेर

हाल ही में साजिद खान पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से भी हाथ धोना पड़ा

Updated On: Oct 14, 2018 09:00 AM IST

Arbind Verma

0
साजिद खान के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर फंसीं मलाइका अरोड़ा और किरण खेर

हाल ही में साजिद खान पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया गया था जिसके बाद उन्हें अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से भी हाथ धोना पड़ा. साथ ही साजिद को कई परेशानियों को भी झेलना पड़ रहा है. मीडिया भी लगातार साजिद के परिवार वालों और उन्हें जानने वालों से लगातार इस संबंध में सवाल कर रही है, जिनके जवाब देना शायद किसी के लिए आसान नहीं है.

किरण-मलाइका ने दिया जवाब

साजिद खान पर आरोप लगने के बाद तमाम तरह के सवाल उन पर उठाए जा रहे हैं लेकिन उनके करीबी लोगों से भी मीडिया कई सवाल कर रही है, जिनके जवाब वो दे नहीं पा रहे हैं. अभी हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 8’ की जज किरण खेर और मलाइका अरोड़ा फंस गईं. ये दोनों ही कलाकार अपने शो के सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं लेकिन लोगों ने दोनों से साजिद खान को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए. किरण ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘देखिए मैं साजिद को कई साल से जानती हूं. जब तक मेरे साथ कुछ ऐसा नहीं हुआ है, तो मैं उसके बारे में कुछ बोल नहीं सकती. अब उसमें कितना सच है, क्या है...उसके बारे में केवल साजिद ही बता सकते हैं या फिर आरोप लगाने वाली महिलाएं. मुझे नहीं लगता कि मुझे इस मामले में कमेंट करना चाहिए क्योंकि मैंने अपनी आंखों से कुछ नहीं देखा है और न ही ऐसा कुछ एक्सपीरियंस किया है. जो लड़कियां और महिलाएं अपनी बात रख रही हैं, मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं.’

सौजन्य: जूम

साजिद के पीछे पड़े मत रहिए

किरण और मलाइका की पीआर ने उनसे ऐसे सवाल न करने को कहा तो किरण ने कहा कि, ‘मुझे इस बारे में बात करने से कोई परेशानी नहीं है. जब एक दूसरे पत्रकार ने साजिद से जुड़ा सवाल किया तो मलाइका और किरण ने कहा कि आप लोग साजिद के पीछे मत पड़े रहिए. ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको लेकर खुलासे हो रहे हैं. हम साजिद को अच्छे से जानते हैं, इसलिए हमसे केवल उन्हीं के बारे में सवाल करिए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi