live
S M L

Video:  संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का भक्ति गीत ‘जय माता दी’, यहां देखिये

नवरात्रि के पहली दिन पर सुनिए फिल्म ‘भूमि’ का ये डिवोशनल सॉन्ग ‘जय माता दी’

Updated On: Sep 21, 2017 03:02 PM IST

Akash Jaiswal

0
Video:  संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का भक्ति गीत ‘जय माता दी’, यहां देखिये

आज देश भर में नवरात्रि का पहला दिन बड़े ही प्रेम भाव से मनाया जा रहा है. इस पवित्र दिन पर संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ से इसके मेकर्स ने डिवोशनल सॉन्ग रिलीज किया है. इस गीत का नाम ‘जय माता दी’ है.

गीत को संजय और अजय गोग्वाले ने मिलकर गाया है. इसके बोल वायु और उत्कर्ष नैथानी ने लिखे हैं. इस फिल्म का म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है.

इसकी शुरुआत में संजय गंगा घाट के किनारे किसी गहरी सोच में डूबे दिखाई दे रहे हैं तो हैं तो वहीं इसके अगले सीन में शरद केलकर पूजा और यज्ञ करते दिख रहे हैं.

यह गीत संजय के साथ अदिति राव हैदरी और शरद केलकर पर फिल्माया गया है. यहां संजय और शरद के बीच घमासान लड़ाई हो जाती है और ये दोनों ही खून से लहुलुहान नजर आ रहे हैं.

देवी मां की इस आरती के साथ ही मेकर्स ने दिखाया कि उनकी कृपा से बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. इस फिल्म में गणेश आरती भी है जिसके लिए संजय ने अपनी आवाज भी दी है.

Sanjay Dutt in recording studio

ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धांत गुप्ता ने भी काम किया है. यह फिल्म 22 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi