live
S M L

New Song: जब संजय दत्त को सहना पड़ा सपना टूटने का दर्द

फिल्म ‘भूमि’ का नया ट्रैक ‘दाग’ रिलीज किया गया है

Updated On: Sep 01, 2017 02:40 PM IST

Akash Jaiswal

0
New Song: जब संजय दत्त को सहना पड़ा सपना टूटने का दर्द

संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का नया गाना ‘दाग’ आज रिलीज किया गया. ये गाना संजय और अदिति राव हैदरी पर फिल्माया गया है. इस गाने में शेखर सुमन भी नजर आ रहे हैं.

ये एक दर्द भरा गाना है जिसमें संजय इस फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं अदिति की शादी में आई मुसीबतों से दुखी हैं. इस सेड सॉन्ग को सुखविंदर सिंह ने गाया और सचिन-जिगर ने इसे कंपोज किया हैं. सुखविंदर की आवाज इस गाने को और भी इमोशनल बनाती है. फिल्म के लिरिक्स भी टचिंग है.

इस गाने में आगरा के लोकेशन्स के अलावा वाराणसी का गंगा घाट भी दिखाया गया है. गाने में पिता और बेटी के बीच उनके जीवन में चल रहे हैं संघर्ष को बेहतर तरीके से दिखाया गया है.

इससे पहले फिल्म के तीन गाने रिलीज किये जा चुके हैं. सनी लियॉन का आइटम सॉन्ग ‘ट्रिपी ट्रिपी’ के बाद ‘लग जा गले’ और फिर ‘Will You Marry Me’ रिलीज किया गया.

Sanjay Dutt

ओमंग कुमार की इस फिल्म का संजय और अदिति के फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. जेल से रिहा होने के बाद ये संजय की पहली फिल्म होगी. फिल्म के सिद्धांत गुप्ता ने भी काम किया है.

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और संदीप सिंह ने किया है. ये फिल्म 22 सितम्बर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi