बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. रणबीर कपूर के पिता व अभिनेता ऋषि कपूर बीमार चल रहे हैं और इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं. कुछ दिनों से रणबीर भी काम से छुट्टी लेकर अपने पिता के पास ठहरे हुए थे. रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी ऋषि कपूर से मिलने पहुंची हुई थीं. फिलहाल दोनों मुंबई आ चुके हैं और अपने-अपने काम में जुट चुके हैं पर परेशानी है कि रणबीर का दामन छोड़ ही नहीं रही.
इस समय रणबीर के पास दो बड़ी फ़िल्में है. 'ब्रह्मास्त्र और शमशेरा'. मिल रही जानकारी के मुताबिक 'शमशेरा' फिल्म की शूटिंग के लिए रणबीर कपूर के पास समय नहीं बच पा रहा जिसकी वजह से रणबीर ने 'शमशेरा' के मेकर्स यशराज बैनर और करण मल्होत्रा से टाइम की मांग कर रहे हैं.
तो वहीं 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म के कुछ हिस्से से संतुष्ट नहीं है और हैं और चाहते हैं कि रणबीर कपूर समय निकाल कर कुछ सीन्स वापस शूट करें. कहा ये जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की वजह से रणबीर 'शमशेरा' फिल्म को टाल रहे हैं.
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन लीड किरदार में हैं. आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र तीन भागों में दर्शकों के लिए पेश की जाएगी. 'शमशेरा' फिल्म की कहानी एक डकैत पर आधारित है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त भी हैं. दरअसल ये दोनों ही बड़े बजट की फिल्म है इसलिए रणबीर कपूर एक समय में एक ही फिल्म पर काम करना चाहते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.