live
S M L

किसिंग कंट्रोवर्सी : जावेद शेख के सपोर्ट में उतरीं माहिरा खान, दिया ये स्टेटमेंट

17वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जावेद शेख माहिरा खान को किस करने की कोशिश करते नजर आ रहे थे

Updated On: Feb 23, 2018 01:31 PM IST

Akash Jaiswal

0
किसिंग कंट्रोवर्सी : जावेद शेख के सपोर्ट में उतरीं माहिरा खान, दिया ये स्टेटमेंट

एक्टर जावेद शेख के साथ चल अपने किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर माहिरा खान ने अब अपनी सफाई पेश की है. माहिरा ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करके जावेद शेख का समर्थन किया और कहा कि वो बहुत ही महान कलाकार हैं और इसलिए उनको लेकर इस तरह की खबरें न बनाई जाए.

माहिरा ने जावेद के पक्ष में किया ट्वीट

माहिरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, “मुझको लेकर चल रही इस बेफिजूल की खबर के बारे में मुझे अभी पता चला. जानकार रहना और अपनी राय व्यक्त करना अच्छी बात है लेकिन भगवान के लिए, खबरें बनाने की होड़ में आप लोग इस तरह की चीजों का इस्तेमाल न करें. सभी लोगों में जावेद शेख एक लीजेंड हैं और इंडस्ट्री में हमारे गुरु सामान हैं. मैं हमेशा उनके पक्ष में रहूंगी.”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था माहिरा और जावेद का वीडियो

आपको बता दें कि 17वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स में माहिरा खान को पाकिस्तानी फिल्म ‘वेरना’ में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड को एक्टर जावेद शेख द्वारा माहिरा को प्रेजेंट किया गया. उसी दौरान जब माहिरा अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंची तब जावेद उन्हें किस करने की कोशिश करते नजर आए जबकि माहिरा उनसे बचती हुईं नजर आ रही थी. जावेद का ये व्यवहार कई लोगों को नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस होने लगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi