live
S M L

धोनी को लगा बॉलीवुड का ‘चस्का’

मेजर ध्यानचंद की बायोपिक को प्रड्यूज करेंगे धोनी

Updated On: May 02, 2017 09:53 AM IST

Kumar Sanjay Singh

0
धोनी को लगा बॉलीवुड का ‘चस्का’

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर की नई पारी जल्द ही शुरू करने वाले हैं. बतौर निर्माता जल्द ही बॉलीवुड में उनकी एंट्री होने वाली है. खबर है कि धोनी मशहूर हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद पर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वरुण धवन का नाम लगभग फाइनल किया जा चुका है.

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और वो करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर सकते है. फिल्म के निर्देशन का जिम्मा रोहित वैद्य को सौंपा जा सकता है.

हालांकि इसके लिए दूसरे विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है. इससे पहले पिछले साल उनकी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी आई थी. जिसमें उनका किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी.

दूसरे क्रिकेटर जहां बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपना आगाज करते हैं वही धोनी ने निर्माता के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने का फैसला कर साबित दिया कि आखिर क्यों वो हर मामले में दूसरों से बेहतर नजर आते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi