संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद अब यहीं नहीं थमने वाला है. राजपूत करणी सेना और हिंदू सेना के बाद अब बहराइच में ‘महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड’ ने फिल्म प्रोटेस्ट का आंदोलन शुरू किया है. बताया जा रहा है कि इसके अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फिल्म के खिलाफ प्रमुख मार्गों पर मोर्चा निकाला.
क्या है दाऊद और फिल्म पद्मावती का कनेक्शन?
इनका कहना है कि फिल्म में इतिहास को तोड़ने और मरोड़ने का काम दाऊद इब्राहिम के इशारे पर किया गया है. दाऊद ने ही संजय लीला भंसाली को ऐसा करने को कहा जिसके बाद इस फिल्म में इस तरह की छेड़छाड़ की गई.
फूंका दाऊद का पुतला
इस बात को लेकर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए इस ब्रिगेड के मेंबर्स ने दाऊद का पुतला फूंका और जमकर नारा प्रदर्शन किया. इसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट की सौंपा गया.
यूथ ब्रिगेड ने किया फिल्म बैन की मांग
बता दें कि ये मोर्चा इस ब्रिगेड के नेशनल प्रेसिडेंट भवानी सिंह ठाकुर उर्फ कुंवर अभि विक्रम सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. फिल्म का विरोध कर रही अन्य संगठनों की तरह ही ‘पद्मावती यूथ ब्रिगेड’ की मांग है कि इस फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया जाए.
इन्होंने चौराहे पर दाऊद के पुतले को जूतों की माला पहनाई और जुलुस निकाला.
फिल्म को लेकर विरोध दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब इस फिल्म के रिलीज पर भी कई सवालिया निशान उठते दिखाई दे रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.