live
S M L

मैडोना ने अपने पूर्व पति सॉन पेन से फिर से शादी का प्रस्ताव रखा

1 करोड़ 2 लाख 31 हजार रुपए की राशि की दान के ऐवज में उनसे विवाह का प्रस्ताव रखा

Updated On: Dec 06, 2016 09:34 AM IST

IANS

0
मैडोना ने अपने पूर्व पति सॉन पेन से फिर से शादी का प्रस्ताव रखा

लॉस एंजेलिस: गायिका मैडोना ने एक एनजीओ को लगभग 1 करोड़ 2 लाख 31 हजार रुपए (1,50,000 डॉलर) की राशि दान में देने की घोषणा की और अपने पूर्व पति और अभिनेता सॉन पेन से विवाह का प्रस्ताव रखा है.

मैडोना और सीएन मियामी के आर्ट बेसल में हिस्सा ले रहे थे, जहां वे गायिका के एनजीओ 'मालावी' के लिए धन जुटाने में मदद कर रहे थे.

वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडोना ने जब अपने पूर्व पति के लिए प्यार दिखाते हुए एनजीओ को 1 करोड़ 2 लाख 31 हजार रुपए की राशि दान में दिए जाने के ऐवज में उनसे विवाह का प्रस्ताव रखा तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

मैडोना ने वहां अपने वॉर्डरोब में शामिल कई कपड़े, एक कस्टम मेड कार और अपना एक डिजाइनर नेकलेस बेचने के दौरान यह घोषणा की.

पेन यह राशि देने ही जा रहे थे कि वहां मौजूद एक अन्य मेहमान ने उनसे अधिक की बोली लगा दी.

दोनों ने 1985 में हुई अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी नीलाम कीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi