live
S M L

So Funny : माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के साथ पुरानी तस्वीर की पोस्ट, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक, पढ़ें

माधुरी और सलमान की इस खास तस्वीर पर यूजर्स ने कैप्शन लिखते हुए लिखें कई तरह के कमेंट्स

Updated On: Oct 25, 2018 05:38 PM IST

Ankur Tripathi

0
So Funny : माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के साथ पुरानी तस्वीर की पोस्ट, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक, पढ़ें

बॉलीवुड में वैसे तो कई खूबसूरत जोड़ियां रही हैं. लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी भी रही हैं जिन्हें हम कभी भुला नहीं पाएंगे. ऐसी ही एक जोड़ी सलमान खान और माधूरी दीक्षित की भी. वैसे तो इन्होनें बड़ी चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है. लेकिन इनकी जोड़ी जब कभी परदे पर आईं हिट रही. ये जोड़ी जब कभी मिलती है तो इनके बीच बेहद खास बॉन्डिंग दिखाई पड़ती है.

View this post on Instagram

Blast from the past!!! It'll be fun to let you guys caption this picture! ♥️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ अपनी बेहद खास तस्वीर को साझा किया है. ये सलमान खान और माधुरी दीक्षित की बहुत ही पुरानी तस्वीर है. जिसमें सलमान खान माधुरी के पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

#ThrowbackThursday

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

इस तवीर को साझा करते हुए माधुरी ने लिखा '' ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट' इसके बाद उन्होंने फैन्स से ही इस तस्वीर को कैप्शन देने के लिए भी कहा. वहीं यूजर्स ने इस मौके को भुनाते हुए कई तरह के कैप्शन लिख डाले. माधुरी कई बार इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.

[ यह भी पढ़ें : Buzz : अमिताभ बच्चन ने मुंबई में लॉन्च की डॉ जयश्री शरद की किताब ''स्किन रूल्स'', दिया बड़ा बयान ]

माधुरी और सलमान की इस खास तस्वीर पर यूजर्स ने कैप्शन लिखते हुए लिखा 'सबका मालिक एक' , 'और वह आउट हो गया' ,'याद है वो दिन', 'भगवान से डरो'।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi