बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने के बाद धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. माधुरी जल्द ही करण जौहर और एए फिल्म्स की फिल्म मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्माण तेजस देओस्कर कर रहे हैं और साथ ही डार्क हॉर्स सिनेमाज, डर मोशन पिक्चर्स और ब्लू मुस्तांग क्रिएशन्स मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही है.
इस फिल्म से इसका लुक पोस्टर शेयर किया गया. इस पोस्टर को माधुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लिखा, “अपनी पहली मराठी फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं.” फिल्म के इस पोस्टर में माधुरी हैप्पी फेस के साथ बाइक चलाती हुईं नजर आ रही हैं.
Excited for my first Marathi film @karanjohar @DharmaMovies @apoorvamehta18 @AAFilmsIndia @bucketlistfilm produced by @Darkhorsecine @DARPictures @bluemustangcs & directed by @tejasdeoskar #bucketlist #bucketlistonmay25 pic.twitter.com/qXirGQDkEw
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) April 3, 2018
फिल्म के इस पोस्टर में माधुरी खूबसूरत तो लग ही रही हैं, साथ ही वो बिलकुल एक टीनएज गर्ल की तरह लग रही हैं. डीएनए पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये एक आम इंसान के जीवन की कहानी है जिसके कुछ सपने अधूरे हैं. फिल्म में माधुरी मधुरा साने नामकी एक हाउसवाइफ का किरदार निभा रही हैं जो अपने जीवन के बकेट लिस्ट में मौजूद हर काम को पूरा करना चाहती है. ये भी रिवील किया गया कि इस फिल्म के लिए मेकर्स बेहतर से बेहतर प्रमोशनल कैंपेन प्लान कर रहे हैं जिसमें करण भी शामिल है. ये फिल्म करण जौहर के जन्मदिन के दिन 25 मई को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.