live
S M L

Madhubala: इस खूबसूरत अदाकारा की जिंदगी के खुलेंगे कई राज़!

Madhubala Biopic: ऐसा कहा जाता है कि मशहूर अदाकारा मधुबाला की जिंदगी काफी परेशानियों से घिरी रही है

Updated On: Feb 14, 2019 11:10 AM IST

Arbind Verma

0
Madhubala: इस खूबसूरत अदाकारा की जिंदगी के खुलेंगे कई राज़!

बॉलीवुड में इन दिनों कई बायोपिक फिल्में बनाई जा रही है. कई फिल्म निर्माता इसे काफी प्रमुखता दे रहे हैं. अब बीते जमाने की मशहूर अदाकारा, दिग्गज और लेजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनना जा रही है. मधुबाला की छोटी बहन मधुर बृज भूषण ने बायोपिक बनाए जाने की जानकारी साझा की है.

मधुबाला की बनेगी बायोपिक

पुराने जमाने की दिग्गज अदाकारा मधुबाला की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने जा रही है. मिड-डे से बात करते हुए मधुबाला की छोटी बहन मधुर बृज भूषण ने कहा है कि, ‘कई फिल्ममेकर्स ने इस आइडिया पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक किसी डायरेक्टर के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है. मैं एक कंसलटेंट की तरह टीम में काम करूंगी. हम फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू कर देंगे. मैं अपनी बहन की जिंदगी के सभी राज खोलूंगी. उनका दिलीप कुमार के साथ अफेयर, किशोर कुमार से शादी. हम चीजों को इस तरीके से दर्शाएंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.’

परेशानियों से घिरी रही है मधुबाला की जिंदगी

ऐसा कहा जाता है कि मशहूर अदाकारा मधुबाला की जिंदगी काफी परेशानियों से घिरी रही है. उनकी बहन मधुर ने ये भरोसा दिलाया है कि फिल्म में ईमानदारी से मधुबाला के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा. हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्टिंग नहीं हुई है. और इन सबके होने से पहले डायरेक्टर के नाम पर मुहर लगना जरूरी है. मधुर ही अपनी बहन की बायोपिक को लिखेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi