live
S M L

‘स्त्री’ की ही तर्ज पर रिलीज की जाएगी ‘मेड इन चाइना’, निर्माता ने किया ऐसा बदलाव

इस फिल्म में मौनी रॉय, राजकुमार राव की पत्नी के रोल में नजर आएंगी

Updated On: Dec 27, 2018 08:26 AM IST

Arbind Verma

0
‘स्त्री’ की ही तर्ज पर रिलीज की जाएगी ‘मेड इन चाइना’, निर्माता ने किया ऐसा बदलाव

राजकुमार राव और मौनी रॉय की आने वाली फिल्म को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, निर्माता इस फिल्म को साल 2018 में आई राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री’ की तर्ज पर पेश करने की तैयारी में हैं. और इस फिल्म के निर्माता भी दिनेश विजान ही हैं, जिन्होंने ‘स्त्री’ को प्रोड्यूस किया था.

स्त्रीकी तर्ज पर आएगी मेड इन चाइना

साल 2018 में आई राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ के तर्ज पर ही प्रोड्यूसर दिनेश विजान अपनी अगली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को रिलीज करने की तैयारी में हैं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ 31 अगस्त को रिलीज की गई थी और अब फिल्म के निर्माता-निर्देशक अपनी अगली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को 30 अगस्त को रिलीज करने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले फिल्म को रिलीज करने की तारीख 15 अगस्त रखी गई थी लेकिन अब ये तारीख उन्होंने बदलकर 30 अगस्त कर दी है.

31 अगस्त को है राजकुमार का जन्मदिन

वैसे, फिल्म की तारीख में बदलाव से जुड़ी खास बात ये भी है कि 31 अगस्त को राजकुमार राव का जन्मदिन है और हो सकता है प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने राजकुमार राव को कोई तोहफा देने का प्लान बनाया हो और इसीलिए रिलीज डेट में बदलाव किया गया हो. इस फिल्म में मौनी रॉय, राजकुमार राव की पत्नी के रोल में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi