live
S M L

अब दिल्ली में खुलेगा मैडम तुसाद म्यूजियम

दुनिया भर में चर्चित तुसाद म्यूजियम कनॉट प्लेस में खुलने जा रहा है...

Updated On: Nov 24, 2016 05:45 PM IST

Kinshuk Praval Kinshuk Praval

0
अब दिल्ली में खुलेगा मैडम तुसाद म्यूजियम

मोम के पुतलों की दुनिया कहलाने वाला मैडम तुसाद म्यूजियम अब दिल्ली की शान बढ़ाएगा.

दुनिया भर में अपने अनूठे प्रयोग से चर्चित तुसाद म्यूजियम कनॉट प्लेस में खुलने जा रहा है. मैडम तुसाद म्यूजियम का 22 वां स्टूडियो कनॉट प्लेस में रीगल सिनेमा के पास खुलेगा.

cp1

तुसाद म्यूजियम का काम देखने वाली कंपनी मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के अधिकारी जॉन जैकबसन ने बताया कि ‘भारतीय बाजार में मर्लिन एंटरटेनमेंट्स का यह पहला उपक्रम है और राजधानी के दिल में बसे कनॉट प्लेस में स्थित रीगल सिनेमा की इमारत में स्थापित होगा.’

जैकबसन ने कहा, ‘साल 2000 में जब से हमने अमिताभ बच्चन की प्रतिमा को लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में जगह दी, हमने देखा कि किस तरह संग्रहालय में आने वाले भारतीय लोगों की संख्या में इजाफा हुआ.’

AISHWARYA

मैडम तुसाद म्यूजियम को दुनिया के प्रतिष्ठित संग्रहालयों में से एक माना जाता है. यहां दुनिया भर की दो हजार मशहूर हस्तियों के पुतले रखे हुए हैं.

तकरीबन 250 साल से मैडम तुसाद म्यूजियम लोगों में आकर्षण और अचरज भरता आया है. दुनियाभर की नामी गिरामी शख्सियतों का जीवंत रूप मोम के पुतलों में दिखाई देता है.

भारतीय हस्तियों में सबसे पहले यहां महानायक अमिताभ बच्चन का मोम का पुतला लगाया गया. फिर दुनिया भर में मौजूद भारतीयों के तुसाद म्यूजियम में उमड़ने के बाद शाहरुख खान, ऐश्वर्या, ऋतिक रोशन, करीना कपूर जैसी मशहूर बॉलीवुड हस्तियों के पुतले यहां लगाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला भी यहां आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का मोम का पुतला लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरता है.

KATRINA

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी मोम का पुतला बनाया जा रहा है.माना जा रहा है कि दिल्ली में तुसाद म्यूजियम की ओपनिंग केजरीवाल के वैक्स के पुतले के साथ की जा सकती है. इस साल जून में केजरीवाल अपने वैक्स के पुतले के लिये हामी जता चुके हैं.

वैक्स के बने पुतलों की कारीगरी की बारीकी असली और नकली में फर्क को मुश्किल मे डाल देती है. यही वजह है कि लोग अपनी पसंदीदा हस्ती के बेहद करीब से देखने के लिये तुसाद म्यूजियम का रुख करते हैं.

अब तुसाद म्यूजियम के दिल्ली में खुल जाने से लोग मशहूर हस्तियों को बेहद करीब से देख सकेंगे. हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीति की बड़ी हस्तियों के पुतले देखने के लिये लोगों को अब लंदन नहीं जाना पड़ेगा.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi