live
S M L

गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, इंटरव्यू में किया खुलासा

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘लुका-छिपी’ मार्च में रिलीज होने वाली है

Updated On: Jan 26, 2019 02:35 PM IST

Arbind Verma

0
गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, इंटरव्यू में किया खुलासा

कार्तिक आर्यन की जल्द ही फिल्म ‘लुका-छिपी’ आने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. लेकिन इससे इतर कार्तिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. कार्तिक ने इस दौरान कई सारे सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि वो रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं.

रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं कार्तिक

कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. वो अपनी आने वाली फिल्म ‘लुका-छिपी’ पर बात कर रहे थे, जो कि लिव-इन जैसे विषय पर आधारित है. ऐसी भी खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन पर एक्ट्रेस सारा अली खान का क्रश है. इसके अलावा ये भी खबरें सामने आईं कि कार्तिक इन दिनों अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. कार्तिक ने बताया कि जब भी कोई उनकी गर्लफ्रेंड बनती है, उनकी मां उससे दोस्ती कर लेती हैं. इसके बाद वो कार्तिक के बजाए उनकी मां की ज्यादा करीबी हो जाती है और वो साइड लाइन हो जाते हैं. आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि उन्हें लिव-इन में रहना पड़े लेकिन वो चाहते हैं कि भविष्य में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहें.

मार्च में रिलीज होने वाली है लुका-छिपी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘लुका-छिपी’ मार्च में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सैनन नजर आने वाली हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi