live
S M L

लखनऊ सेंट्रल: क्या फरहान डायना से कर पाएंगे अपने प्यार का इजहार? देखें वीडियो

फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का नया गाना ‘रंगदारी’ रिलीज कर दिया गया है

Updated On: Aug 23, 2017 08:25 PM IST

Akash Jaiswal

0
लखनऊ सेंट्रल: क्या फरहान डायना से कर पाएंगे अपने प्यार का इजहार? देखें वीडियो

फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का नया गाना ‘रंगदारी’ रिलीज किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और ये गाना फरहान और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है.

गाने में दिखाया गया है कि फरहान पर इश्क का खुमार छाया हुआ है और वो मदमस्त होकर गाना गा रहे हैं. फरहान इशारों ही इशारों में डायना को अपने प्यार का एहसास करा रहे हैं पर डायना अपनी भावनाएं व्यक्त करने में असहज महसूस कर रही हैं. इस गाने को कुमार ने लिखा है इसका कम्पोजीशन अर्जुना हरजाई ने किया है.

फिल्म में डायना एक एनजीओ वर्कर का किरदार निभा रही हैं जो लखनऊ जेल में होने वाले म्यूजिक कम्पटीशन के लिए बैंड फॉर्म कर रही हैं.

फरहान एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिसे म्यूजिक से काफी लगाव है पर उनपर हत्या का आरोप है और वो जेल में सजा काट रहे हैं. इसी बीच वो इस म्यूजिक कम्पटीशन के बहाने जेल से भागने की फिराक में हैं.

क्या फरहान डायना से अपने प्यार का इजहार कर पाएंगे? क्या वो जैल से भागने में सफल होंगे? इन सभी सवालों का जवाब तो फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा.

इस फिल्म का निर्देशन रंजित तिवारी ने किया है. ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi