बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हाल ही में फिल्म ‘लव सोनिया’ की थी जिसमें उन्होंने दमदार भूमिका निभाई थी लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत ही खुल गई. इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली. इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे. लेकिन अब मृणाल से जुड़ी एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है.
जॉन के अपोजिट नजर आएंगी मृणाल
मृणाल ठाकुर इन दिनों तेजी से एक के बाद एक प्रोजेक्ट हासिल करती जा रही हैं. मृणाल बहुत जल्द ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘सुपर 30’ में भी नजर आने वाली हैं. लेकिन खबरें अब ये आ रही हैं कि उन्हें एक और बड़ी फिल्म मिल गई है और वो भी जॉन अब्राहम के अपोजिट. मृणाल बहुत जल्द ही निखिल आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी. मुंबई मिरर से बात करते हुए निखिल ने कहा कि, ‘एक हिंदी समाचार चैनल में मशहूर एंकर अपनी पत्नी शोभना के साथ संजीव कुमार यादव का रिश्ता इस कहानी का एक अहम हिस्सा है, इसलिए इस भूमिका के लिए सही कास्टिंग भी जरूरी थी. हमें किसी ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी, जिसकी सेट इमेज न हो और साथ ही वो इस दौरान प्रतिभाशाली भी लगे. मृणाल इस किरदार के लिए परफेकट हैं. हम 20 अक्टूबर से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जबकि मृणाल बाक क्रू को 1 नवंबर से ज्वाइन करेंगी.’
मृणाल हैं काफी उत्साहित
फिल्म में जिए जाने वाले अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मृणाल ने बताया कि, ‘मैं निखिल के जरिए इस फिल्म के निर्देशित किए जाने से बेहद खुश हूं. मैंने एक न्यूज एंकर के किरदार के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. मैं एक एंकर के लिहाज से उनकी बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार सीखने की कोशिश कर रही हैं. मैं लौटने के बाद कुछ एंकरों से मिलूंगी और क्योंकि मेरे चाचा एक पुलिस अधिकारी हैं तो ऐसे में मेरे लिए कहानी से रिलेट करना आसान होगा.’
“Torn between the accusations and the love for her husband she chose to walk a difficult path.” Welcome @mrunal0801 So glad you believe in the script. @writish @monishaadvani @madhubhojwani @TheJohnAbraham @EmmayEntertain #BatlaHouse pic.twitter.com/YmmuCp4m93
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) October 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.