live
S M L

BB12 Live : सलमान ने किया जबरदस्त अंदाज में ओपेनिंग सेरेमनी की शुरुआत, जानें इस सीजन में क्या है खास?

जानिए बिग बॉस 12 के इस सीजन में क्या हो रहा है खास

Updated On: Sep 16, 2018 09:35 PM IST

Rajni Ashish

0
BB12 Live : सलमान ने किया जबरदस्त अंदाज में ओपेनिंग सेरेमनी की शुरुआत, जानें इस सीजन में क्या है खास?

कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है. सलमान खान ने धमाकेदार अंदाज में शो की शुरुआत की है. शो में उनका लुक भी बदला हुआ नजर आ रहा है.वहीं शो की शुरुआत में ही सलमान ने बताया ये शो जोड़ी वर्सेज सिंगल होगा. उन्‍होंने कहा बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दो सदस्‍य पहले दिन ही घर से चले जाएंगे. सलमान ने अपने हिट गानों पर डांस कर शो की धमाकेदार अंदाज में स्वैग के साथ शुरुआत की है.आप भी देखिए सलमान का ये स्वैग.

View this post on Instagram

Swagat nahi karoge @beingsalmankhan ka? Catch the craziness and excitement unfold, tomorrow on #BiggBoss12 at 9PM.

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

खास बात ये है कि इस बार शो में स्टेज पर एक लाइव बैंड भी रखा गया है. जो बीच बीच में कई मौकों पर गानों से लोगों का मनोरजन करते दिखाई देगा.

बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट बने करणवीर बोहरा

बिग बाॅस के पहले सदस्‍य करणवीर बोहरा हैं. करणवीर ने धमाकेदार अंदाज में 'मैं तेरा हीरो' के गाने पर परफॉर्म किया. सलमान ने बताया कि करणवीर कथक नृतक भी हैं. उन्‍होंने कथक डांस भी किया.वहीं शो में पहले कॉमनर के तौर पर मध्यप्रदेश से किसान और बिजनेसमैन की जोड़ी शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल एंट्री कर चुके हैं. करणवीर को तोपों से सलामी भी मिल गई जिसके बाद उनका मुंह काला हो गया. ये एक टास्क था जिसमें कॉमनर्स ने करणवीर को हरा दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi