live
S M L

Oscars 2017 Highlights, Full List: मूनलाइट बेस्ट फिल्म, ला ला लैंड को मिले 5 ऑस्कर

89वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है

| February 27, 2017, 02:59 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Feb 27, 2017

  • 11:26(IST)

  • 11:04(IST)

    89वें ऑस्कर समारोह में विजेताओं की पूरी लिस्ट:

    बेस्ट फिल्म: मूनलाइट
    बेस्ट एक्टर: केसी एफ्लेक
    बेस्ट एक्ट्रेस: एमा स्टोन
    बेस्ट निर्देशक: डेनियन चजेल (ला ला लैंड)
    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: ला ला लैंड
    बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर: ओजे: मेड इन अमेरिका
    बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट: द वाइट हेलमेट्स
    बेस्ट विदेशी भाषा की फिल्म: द सेल्समैन (असग़र फरहादी)
    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: सिंग
    बेस्ट साउंट एडिटिंग: सिल्वैन बेलेमेयर (अराइवल)
    बेस्ट साउंड मिक्सिंग: केविन ओ'कॉनेल व एंडी राइट (हैकशॉ रिज)
    बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ला ला लैंड
    बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: द जंगल बुक
    बेस्ट फिल्म एडिटिंग: जॉन गिलबर्ट (हैकशॉ रिज)
    बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: कॉलीन एटवुड (फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम)
    बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: सुसाइट स्क्वैड
    बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: ला ला लैंड
    बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: ला ला लैंड
    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: वायोला डेविस
    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: महरशला अली
    बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: मूनलाइट
    बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले: मैनचेस्टर बाइ द सी
    बेस्ट एनिमेडेट फीचर: जूटोपिया
    बेस्ट एनिमेडेट शॉर्ट: पाइपर

  • 11:00(IST)

    वारेन बेटी का कहना है कि उन्हें गलती से एमा स्टोन को बेस्ट अभिनेत्री का लिफाफा दे दिया गया था. इसी कारण उन्होंने ला ला लैंड के नाम की घोषणा कर दी थी. 

  • 10:58(IST)

    दरअसल हुआ ये था... 

  • 10:48(IST)

    इससे पहले अवार्ड अनाउंसर वारेन बेटी की ओर से गलत घोषणा कर दी गई थी- इसमें ला ला लैंड को अवार्ड मिला था. लेकिन अब इसे ठीक कर दिया गया है. इस तरह मूनलाइट इस साल की बेस्ट फिल्म बनी. 

  • 10:46(IST)

    मून लाइट को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड

  • 10:29(IST)

    एमा स्टोन (ला ला लैंड) को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया

  • 10:27(IST)

    केसी एफ्लेक और बेन एफ्लेक अलग-अलग ऑस्कर जीतने वाली पहली भाइयों की जोड़ी बन गई है. 

  • 10:27(IST)

    केसी एफ्लेक को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब. 

  • 10:26(IST)

    'ला ला लैंड' के लिए डेमियन चजेल बने बेस्ट डायरेक्टर 

  • 10:25(IST)

    अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर 'मूनलाइट' को मिला 

  • 10:23(IST)

    ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर 'मैनचेस्टर बाइ द सी' की झोली में

  • 09:56(IST)

    ऑस्कर में आए मेहमान

  • 09:54(IST)

    'ला ला लैंड' के हाथ एक और ऑस्कर- बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के साथ ही फिल्म को अब तक 4 ऑस्कर मिल चुके हैं. 

  • 09:52(IST)

    ला ला लैंड ने एक और ऑस्कर अपने नाम कर लिया है- इस बार बेस्ट ओरिजिनल स्कोर यानी संगीत के लिए जीत हासिल की.

  • 09:41(IST)

    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर गया - ला ला लैंड - की झोली में 

  • 09:34(IST)

    जिमी किमेल ने ऐसे की 89वें ऑस्कर समारोह की शुरुआत

  • 09:31(IST)

    अब तक के विजेता

    डॉक्युमेंट्री फीचर: ओजे: मेड इन अमेरिका
    डॉक्युमेंट्री शॉर्ट: द वाइट हेलमेट्स 
    विदेशी भाषा की फिल्म: द सेल्समैन (असग़र फरहादी)
    साउंट एडिटिंग: सिल्वैन बेलेमेयर (अराइवल)
    साउंड मिक्सिंग: केविन ओ'कॉनेल व एंडी राइट (हैकशॉ रिज)
    फिल्म एडिटिंग: जॉन गिलबर्ट (हैकशॉ रिज)
    मेकअप एंड हेयरस्टाइल: सुसाइट स्क्वैड 
    सपोर्टिंग एक्ट्रेस: वायोला डेविस
    सपोर्टिंग एक्टर: महरशला अली
    एनिमेडेट फीचर: जूटोपिया
    एनिमेडेट शॉर्ट: पाइपर

  • 09:10(IST)

    बेस्ट एडिटिंग का ऑस्कर फिल्म 'हैकशॉ रिज' की झोली में गया.

  • 09:10(IST)

    जंगल बुक के विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर जीतने की चर्चा कई दिनों से चल रही थी और फिल्म ने फैंस को निराश नहीं किया.  

  • 08:58(IST)

    जब ऑस्कर समारोह में हुई कैंडी की बारिश

  • 08:48(IST)

    प्रोडक्शन डिजाइन के लिए 'ला ला लैंड' ने ऑस्कर जीता है. 

  • 08:47(IST)

    जूटोपिया को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर मिला है. देखिए फिल्म का ट्रेलर

  • 08:41(IST)

    एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म की कैटिगरी में 'पाइपर' ने ऑस्कर अपनी झोली में डाला है.

  • 08:39(IST)

    पर्दे की पीछे ऐसे मस्ती कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा

  • 08:37(IST)

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 89वें अकॉदमी पुरस्कारों का ऐलान किया जा रहा है और इस बीच दिग्गज हस्तियां अपने तरीके से राष्ट्रपति ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले पर विरोध जता रही हैं. रूथ नेगा और बैरी जेंकिंस सहित कई हस्तियां नीला रिबन लगाकर ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ विरोध जता रही हैं. ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है.

    यह नीले रंग का रिबन अमेरिकन सिविल लिबर्टिज यूनियन (एसीएलयू) का प्रतीक है और यह 'स्टैंड विद एसीएलयू' नाम से एक नए अभियान का भी हिस्सा है. वेबसाइट 'टेलीग्राफ डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड मूल के इथियोपिया स्टार रूथ नेगा ने सबसे पहले ऑस्कर के रेड कॉर्पेट पर कदम रखा और वह अपने लाल वेलेंटिनो परिधान के ऊपर नीले रंग का रिबन लगाए दिखीं.

    इसके बाद 'हैमिल्टन' के निर्देशक लिन-मैन्यूएल मिरांडा और उनकी मां भी नीले रंग का रिबन लगाए दिखाई दीं। नेगा ने भी ट्रंप के विरोध में इसी तरह का रिबन लगा रखा था. निर्देशक बैरी जेंकिंस ने भी अपने सूट के ऊपर नीले रंग का रिबन लगा रखा था. बैरी की फिल्म 'मूनलाइट' सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामांकित है.

    इसके साथ ही अन्य सितारों में कार्ली क्लोस, कैसी एफ्लेक और बेंज पैसेक ने भी नीले रिबन लगा रखे थे.

    एसीएलयू ने ट्रंप के सात देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की है.

  • 08:35(IST)

    फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में द सेल्समैन (The Salesman) ने ऑस्कर अपने नाम किया है.

  • 08:20(IST)

    हैली स्टाइनफील्ड मस्ती के मूड में हैं.

  • 08:18(IST)

    बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड हैक्सॉ रिज (Hacksaw Ridge) को मिला है.

  • 08:17(IST)

    बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर वॉयोला डेविस को फिल्म फेंसेंस (Fences) के लिए मिला है.

Oscars 2017 Highlights, Full List: मूनलाइट बेस्ट फिल्म, ला ला लैंड को मिले 5 ऑस्कर

89वें ऑस्कर समारोह में विजेताओं की पूरी लिस्ट:

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: ला ला लैंड बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर: ओजे: मेड इन अमेरिका बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट: द वाइट हेलमेट्स बेस्ट विदेशी भाषा की फिल्म: द सेल्समैन (असग़र फरहादी) बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: बेस्ट साउंट एडिटिंग: सिल्वैन बेलेमेयर (अराइवल) बेस्ट साउंड मिक्सिंग: केविन ओ'कॉनेल व एंडी राइट (हैकशॉ रिज) बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ला ला लैंड बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: द जंगल बुक बेस्ट फिल्म एडिटिंग: जॉन गिलबर्ट (हैकशॉ रिज) बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: सुसाइट स्क्वैड बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: ला ला लैंड बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: ला ला लैंड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: वायोला डेविस बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: महरशला अली बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: मूनलाइट बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले: मैनचेस्टर बाइ द सी बेस्ट एनिमेडेट फीचर: जूटोपिया बेस्ट एनिमेडेट शॉर्ट: पाइपर बेस्ट एक्टर: केसी एफ्लेक बेस्ट एक्ट्रेस: एमा स्टोन बेस्ट फिल्म: ला ला लैंड बेस्ट निर्देशक: डेनियन चजेल (ला ला लैंड)

प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर समारोह में नजर आएंगी. उधर दीपिका पादुकोण के भी इस बार ऑस्कर में हिस्सा लेने की खबरें आई थी लेकिन दीपिका ने इन खबरों से इनकार कर दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi