live
S M L

Shocking : अपनी रिटायरमेंट की खबर सुनकर चौंक गई लता मंगेशकर, फैन्स को दिया ये संदेश

लता जी ने अपने फैन्स को कहा है कि वो अपनी आखरी सांस तक गाती रहेंगी. जी वजह से वो कोई रिटायरमेंट नहीं लेने वाली.

Updated On: Dec 06, 2018 09:17 PM IST

Ankur Tripathi

0
Shocking : अपनी रिटायरमेंट की खबर सुनकर चौंक गई लता मंगेशकर, फैन्स को दिया ये संदेश

भारत की शान सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को लेकर कई दिनों से उनकी रिटायरमेंट की खबरे सामने आ रही थीं जिसके बाद लता जी ने खुद इसपर अपना पक्ष रखा है. जी हां लता जी ट्वीट कर बताया है कि उनकी रिटायरमेंट की खबरें फर्जी हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक गाती रहेंगी.. देखिए लता जी का यह खास ट्वीट.

हाल ही में सोशल मीडिया पर लता जी का गया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' पोस्ट किया गया है, इस गाने का मतलब होता है कि अब आराम का समय है. जिस वजह से इस गाने को उनके रिटायरमेंट से जोड़ कर देखा जा रहा था. वहीं उनके कुछ फैन्स ने भी मायूसी वाले कई पोस्ट सोशल मीडिया पर पोअत कर दिए थे.

लेकिन हाल ही में अपनी एक खास बातचीत में कहा कि "मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है. दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ''मुझे पता चला कि मेरे मराठी गीतों में से एक 'अता विश्व्याछा कसां' को मेरे अलविदा कहने के गीत के रूप में देखा जा रह है. लेकिन मैंने पांच साल पहले उस गीत को गाया था! 2013 में, इस गीत को लेकर संगीत निर्देशक सलील कुलकर्णी मेरे पास आए. मैं इसे मुख्य रूप से गायन करने पर सहमत हुई क्योंकि यह प्रसिद्ध कवि बालकृष्ण भगवंत बोरकर ने लिखा था. मैंने कभी उनकी कविता नहीं गाई थी. मुझे क्या पता था कि पांच साल बाद शरारती दिमाग वाले लोग इसे मेरी रिटायरमेंट से जोड़ेंगे."

[ यह भी पढ़ें : Video Viral : बेटी के साथ कुछ इस तरह से जिम करते नजर आईं सुष्मिता सेन, देखिए वीडियो ]

लता जी ने अपने फैन्स को कहा है कि वो अपनी आखरी सांस तक गाती रहेंगी. जी वजह से वो कोई रिटायरमेंट नहीं लेने वाली.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi