live
S M L

Lakme Fashion Week 2019 में सान्या मल्होत्रा ने एल्किस स्पोर्ट्स के आउटफिट में बिखेरे जलवे,

लैक्मे फैशन वीक 2019 में सान्या मल्होत्रा ने एल्किस स्पोर्ट्स के ड्रेसेस में किया रैंप वॉक

Updated On: Feb 06, 2019 12:34 AM IST

Ankur Tripathi

0
Lakme Fashion Week 2019 में सान्या मल्होत्रा ने एल्किस स्पोर्ट्स के आउटफिट में बिखेरे जलवे,

एल्किस स्पोर्ट्स जो भारत में जिम के कपड़ो का एक बड़ा ब्रांड है. हाल ही में इस ब्रांड ने ऐस के साथ कोलाब्रेशन किया है. जहां अब ये दोनों कंपनी '' मेरा ग्रह और मेरा स्टाइल '' बीट पर जिम वेर बना रही है. वहीं इन खूबसूरत कपड़ो की पहली झलक हमें लैक्मे फैशन वीक 2019 में हमें देखन को मिली.

WhatsApp Image 2019-02-05 at 10.14.55 PM (1)

इस साझेदारी पर एलिस स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स के प्रबंध संचालक कहा '' भारत में उपभोक्ता तेजी से पर्यावरण और स्थिरता के प्रति सचेत हो रहे हैं, जो उनके विकल्पों में दिखाई देता है कि वो क्या खा रहे हैं और क्या पहन रहे हैं. एल्किस स्पोर्ट्स में हम दुनिया के सबसे अलग कपड़ो का निर्माण कर रहे हैं. एलेन ग्रीनगोल्ड हमारी 90% से अधिक रेंज में है जो हमारी प्रकृति में बड़े पैमाने पर योगदान दे रही है.”

WhatsApp Image 2019-02-05 at 10.14.56 PM (1)

[ यह भी पढ़ें:  Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के स्पिन-ऑफ में लीड रोल में नजर आएगा टीवी का ये हैंडसम स्टार ]

लैक्मे फैशन वीक 2019 में सान्या मल्होत्रा ने एल्किस स्पोर्ट्स के कपड़ो को पहन कर रैंप वॉक किया. सान्या जब स्टेज पर उतरी तो देखने वाले देखते रह गए. वाकई सान्या कमाल की लग रही थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi