live
S M L

फर्स्टलुक: तिग्मांशु ला रहे हैं आजादी की कहानी 'रागदेश'

कुणाल कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'राग देश' का यह लुक पोस्टर शेयर किया है

Updated On: Jun 16, 2017 08:03 PM IST

Akash Jaiswal

0
फर्स्टलुक: तिग्मांशु ला रहे हैं आजादी की कहानी 'रागदेश'

डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘रागदेश’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में फील्म के लीड एक्टर्स कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध सैनिक के रूप में नजर आ रहे हैं.

कुणाल कपूर ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म के लुक पोस्टर को अपलोड कर, कुणाल ने लिखा, “3 सिपाही, एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कहानी, जिसने हमारे इतिहास को बदल दिया #रागदेश.”

Three soldiers. One extraordinary story, that changed the course of our history #raagdesh

A post shared by Kunal Kapoor (@kunalkkapoor) on

पोस्टर में फिल्म के एक्टर्स आर्मी की यूनिफार्म पहनकर हाथ में बंदूक थामे खडे़ है.

फिल्म के बारे में बात हुए तिग्मांशु ने मीडिया को बताया “जब हम 'रागदेश' जैसी पीरियड फिल्म बनाते हैं तो इस बात का बहुत ख्याल रखना पड़ता है कि उस समय का जो माहौल था उसे परदे पर दिखाना है, मतलब इतिहास दिखाना है.

हमारे यहां लोग इतिहास बहुत गौर से देखते हैं। 'रागदेश' में कुछ ऐसे सीन हैं जिसपर लोग बात भी करेंगे. जैसे सुभाष चंद्र बोस और जवाहर लाल नेहरू का सिगरेट पीना.”

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ बनाकर भारत की आजादी के लिए बर्मा में इरावाडी के किनारे युद्ध किया था. उनके जीवन की घटना पर यह फिल्म बेस्ड है. रागदेश 28 जुलाई  को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi