Kumkum Bhagya Written Update जी टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों शानदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.जहां इन दिनों तरुण और नेहा की मेहंदी सेरिमनी अभी और प्रज्ञा को करीब आते देख एक बार फिर तनु परेशान हो गई है.
वहीं लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत अभि और प्रज्ञा के बीच रोमांटिक सीन से होती है। एपिसोड में दिखाया जाता है कि अभि सुई में धागा डालने की कोशिश कर रहा होता है लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वो ऐसा नहीं कर पाता. जिसके बाद उसकी अभि और प्रज्ञा के बीच नोक-झोंक शुरू हो जाती है.
दोनों के बीच छीना-झपटी शुरू हो जाती है जिसके बाद प्रज्ञा की उंगली में सुई चुभ जाती है और फिर खून निकलने लगता है. वहीं इसी बीच प्रज्ञा सुई में धागा डाल देती है. फिर अभि उसके कपड़े सीलने की जिद करने लगता है. दूसरी तरफ किंग की चची सुमित्रा अभी-प्रज्ञा के रिश्ते और किंग और आलिया के करीब आने के बारे में सोचने लगती है. तभी वहां दादी आ जाती है. दादी अभि और प्रज्ञा की जोड़ी की तारीफ भी करती हुई नजर आती है. निखिल तनु को मिलने के लिए बुलाता है. तनु उससे मिलने जाती है. दूसरी ओर अभि प्रज्ञा की ड्रेस को सिलने में लगा है. प्रज्ञा पार्टी में एक गेम खेलने की इच्छा जाहिर करती है. उधर किंग आलिया से पूछता है कि क्या वह अब ठीक है? आलिया भी कहती है कि वो बहुत स्ट्रांग है और वो सिर्फ उस पल में इमोशनल हो गई थी. किंग भी उसे दिलासा देने कि कोशिश करता है तभी वो गुस्से में उसके पैर में अपना पैर में मार देती है. उसी वक्त वहां दादी आ जाती हैं. आलिया दादी से झूठ बोलती है कि किंग उससे फ़्लर्ट करने की कोशिश कर रहा था. वहीं दादी के जाने के बाद किंग आलिया से कहता है कि वो सबसे उसके रोने वाली बात बता देगा.
वहीं दूसरी तरफ निखिल तनु से बताता है कि दिशा और पूरब को अभि और कियारा का डीएनए रिपोर्ट मिल चुका है. तनु के पैरों से जमीन खिसक जाती है. वहीं दूसरी तरफ प्रज्ञा अभि का नशा उतारने के लिए निम्बू पानी देती है. इसके बाद दोनों पार्टी में गेम खेलने के लिए नीचे जाते हैं. तनु इस बात से नाराज होती है कि अभि डीएनए के जरिये प्रज्ञा की जिंदगी में फिर वापस जाना चाहता है. तनु निखिल से प्रज्ञा को मारने के लिए कहती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.