live
S M L

Kumkum Bhagya Written Update : अभि ने किंग से प्रज्ञा को छोड़ने के लिए कहा

किंग ने प्रज्ञा के कंधे पर हाथ रखा होता है और तभी वो अभि से कहता है कि क्‍या वो उससे कुछ कहना चाहता है. जिसपर अभि उससे कहता है कि प्रज्ञा को छोड़ दो

Updated On: Jan 15, 2019 01:53 PM IST

Rajni Ashish

0
Kumkum Bhagya Written Update : अभि ने किंग से प्रज्ञा को छोड़ने के लिए कहा

जी टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में इन दिनों शानदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां हाल ही में शो में देखा गया कि दिशा और पूरब ने किंग से भेष बदलकर किंग से ये खुलासा करवा लिया कि उसकी प्रज्ञा से शादी नहीं की है जिससे अभि बेहद खुश हो जाता है. वहीं पिछले एपिसोड में कियारा हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है. लेटेस्ट एपिसोड में एपिसोड की शुरुआत में हॉस्पिटल में प्रज्ञा इस उधेड़बुन में दिखाई देती है कि अभि उसके और किंग के रिश्‍ते के बारे में क्‍या जानता है.

वहीं इसी बीच अभि प्रज्ञा से माफी मांगता है जिससे प्रज्ञा और भी कन्फ्यूज हो जाती है. दूसरी तरफ प्रज्ञा को किंग का फोन आता है जिसके बाद प्रज्ञा उसे कियारा के अस्‍पताल में भर्ती होने की बात बताती है. प्रज्ञा के इस खुलासे से किंग बेहद नाराज होता है.

इस बीच अस्‍पताल में दिशा और पूरब एक डॉक्‍टर से कियारा का डीएनए टेस्‍ट कराने में मदद मांगते हैं ताकि पता चल सके कि कियारा की बेटी है या नहीं. फिर डॉक्‍टर उनसे कियारा का सलाइवा और बाल लाने के लिए कहता है. अभि और प्रज्ञा बात करते होते हैं तभी दिशा और पूरब कियारा के कमरे में जाकर पूरब कियारा का सलाइवा और बाल पाने में कामयाब हो जाते हैं.

इधर किंग हॉस्पिटल पहुंचता है जहां उसके कार की टक्कर तनु की कार से हो जाती है. तनु किंग से बहस करने लगती है लेकिन किंग उससे कहता है कि वह जल्‍दी में है और बाद में ये सब क्लियर कर ले. किंग प्रज्ञा से मिलता है और उससे अपनी नाराजगी जाहिर करता है. किंग प्रज्ञा से उसे कियारा के पास ले चलने के लिए कहता है. तभी हॉल में अभि भी आ जाता है वो किंग और प्रज्ञा को देख लेता है. किंग ने प्रज्ञा के कंधे पर हाथ रखा होता है और तभी वो अभि से कहता है कि क्‍या वो उससे कुछ कहना चाहता है. जिसपर अभि उससे कहता है कि प्रज्ञा को छोड़ दो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi